हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के समसपुर गांव व आसपास रहने वाले लोग तालाब में तीन मगरमच्छ (Crocodile) देखने के बाद से ही पिछले पांच दिनों से दहशत में थे. तालाब के किनारे आने-जाने वाले पशुओं और बच्चों के लिए दहशत का पर्याय बना हुआ था. गोताखोर परगट सिंह (Pargat Singh) ने एक मगरमच्छ को पकड़कर लोगों की टेंशन थोड़ी खत्म कर दी है. लेकिन अभी भी दो मगरमच्छ पकड़ में नहीं आए हैं. वहीं मगरमच्छ को पकड़ने वाले पहले भी कई बार मगरमच्छों को पकड़कर व्हाइल्ड लाइफ विभाग को सौंप चुके हैं. बता दें कि समसपुर गांव के साथ ही भौर सैयदा मगरमच्छ प्रजनन केंद्र है. इससे पहले भी इस गांव में मगरमच्छ देखे जा चुके हैं.
परगट सिंह ने कई बार जान पर खेलकर ग्रामीणों और मवेशियों के लिए खतरा बने मगरमच्छों को पकड़ा है. नहर के किनारे से लगभग एक दर्जन मगरमच्छों को पकड़ कर वे भौर सैयदा स्थित मगरमच्छ प्रजनन केंद्र में पहुंचा चुके हैं. कई वर्ष पहले जब नरवाना ब्रांच टूट गई थी, तब सेना के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए परगट ने नहर को ठीक किया था.
बता दें कि नहर में डूब रहे लोगों को बचाने के लिए परगट सिंह अचानक भगवान बनकर प्रकट हो जाते हैं. परगट अब तक सैकड़ों लोगों को नहर से जीवित निकालकर उनकी जान बचा चुके हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद वे किसी भी तरह की परवाह किए बगैर तुरंत नहर में कूद जाते हैं. कुरुक्षेत्र के पास से गुजर रही नरवाना ब्रांच नहर इस बात की गवाह बन चुकी है. इसके लिए परगट सिंह को कई बार सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 18, 2021, 12:47 IST