पिहोवा के गांव जुरासी कलां में घरेलू कलह के चलते युवक ने अपने मानसिक रूप से परेशान पिता की दरांती से गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी. वारदात से पहले पिता-पुत्र के बीच झगड़ा हुआ था. इसी दौरान युवक ने गन्ना छीलने वाली दरांती से पिता के सिर, गर्दन व बाजू पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रुप से घायल (Injured) हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जगमाल वासी जुरासी कलां के रूप में हुई है. मामले की सूचना पाकर पुलिस ने घटना का स्थल का जायजा लिया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भेज दिया है.
थाना सदर पिहोवा में दर्ज शिकायत में प्रवीन रानी ने कहा कि शनिवार दोपहर को वह गांव से सामान लेने के लिए पिहोवा आई थी। शाम को उसे फोन पर सूचना मिली कि उसके बेटे रिंकू और पति जगमाल के बीच झगड़ा हो गया था. जिसमें रिंकू ने गन्ना काटने वाली दरांती से जगमाल पर हमला करके उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. रिंकू ने उसकी गर्दन व सिर में कई वार किए, जिसे गंभीर अवस्था में पिहोवा के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया.
यहां इलाज के दौरान जगमाल की मौत हो गई है. मामले को लेकर थाना सदर प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को निजी अस्पताल से सूचना मिली थी कि गांव जुरासी कलां में एक युवक रिंकू ने घरेलू कलह के चलते अपने पिता जगमाल पर तेजधार हथियार से हमला करके उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने जगमाल की पत्नी प्रवीन रानी की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 07, 2021, 14:09 IST