कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में दो दोस्तों की मौत हो गई. ये हादसा जिले के इस्माईलाबाद कस्बे में हुआ. जहां दो दोस्तों की बाइक को हरियाणा रोडवेज की बस (Haryana Roadways Bus) ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत (Death) हो गई. मृतक युवकों की शिनाख्त प्रिंस (21) और सुशील (31) वासी झिमरेहड़ी के रूप में हुई है. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करके शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया.
बता दें कि नीरज, सुशील और उसका दोस्त प्रिंस दो बाइक पर सवार होकर बहन से मिलने गांव अजरावर गए हुए थे. बहन से मिलने के बाद सभी लौट रहे थे. सुशील बाइक चला रहा था और प्रिंस उसके पीछे बैठा था.
वे दूसरी बाइक पर उनके पीछे आ रहे थे. चम्मू कलां चौक के पास इस्माईलाबाद की ओर से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने साइड से सुशील की बाइक को टक्कर मार दी.
टक्कर लगते ही सुशील व प्रिंस बाइक सहित सड़क पर गिर गए. सुशील का सिर सड़क पर लगा और प्रिंस की टांगों के ऊपर से बस का टायर निकल गया। उन्होंने तुरंत दोनों को इस्माईलाबाद के निजी अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अंबाला रेफर कर दिया. अंबाला कैंट से सरकारी अस्पताल में पहुंचे तो चिकित्सकों ने जांच के बाद सुशील को मृत घोषित कर दिया.
प्रिंस को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. जैसे ही वे प्रिंस को लेकर चंडीगढ़ ले जाने के लिए अस्पताल से बाहर निकले तो प्रिंस ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Accident, Haryana news