कुरुक्षेत्र. पानीपत से चंडीगढ़ के बीच नेशनल हाईवे (National Highway) पर कई जगह स्पीडो मीटर कैमरे लगाए गए हैं. हाई रेजुलेशन क्वालिटी वाले यह कैमरे दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर लगाए गए हैं. अब आपको टोल टैक्स (Toll Tax) पर लंबी-लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं रहेगी. आपकी गाड़ी जैसे ही जीटी रोड पर निकलेगी आपकी गाड़ी से तुरंत फ़ास्ट टेग से टोल टैक्स ऑटोमेटिक कट जाएगा.
अब आपको टोल टैक्स की लंबी-लंबी लाइनों में भी लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं अब आपको जीटी रोड पर संभल कर चलना होगा. अगर आपने सीट बेल्ट ना लगा रखी हो और आप गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप कैमरे की नजर से बच नहीं पाएंगे सीधा चालान आपके घर पहुंचेगा.
मगर आपको अब इस बात की चिंता नहीं रहेगी कि आप टोल टैक्स की लंबी-लंबी लाइनों में अपना समय बेकार करें. ऑटोमेटिक फास्ट टेग से ही आपके पेमेंट कट जाएगी और आपकी गाड़ी बिना किसी जाम से आसानी से निकल जाएगी. मगर आपने जैसे ही ज्यादा स्पीट पर गाड़ी दौड़ाई तो सीधा चालान आपके घर पहुंच जाएगा.
इस हाइवे पर अब कुछ और नई जगहों पर भी कैमरे लगा दिए गए हैं, ताकि लोग ओवरस्पीडिंग न करें और रॉन्ग साइड से गाड़ी लेकर ना जाएं. अब आपको यहां पर ज्यादा सावधानीपूर्वक गाड़ी चलानी पड़ेगी. खासतौर से अपनी स्पीड पर कंट्रोल रखना होगा, वरना आपके धड़ाधड़ चालान कट जाएंगे और आपको भारी जुर्माना भरना पड़ेगा. ट्रैफिक पुलिस ने यहां कुछ स्पीड डिटेक्शन कैमरे पहले से भी लगाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CCTV camera footage, Highway, National highway
FIRST PUBLISHED : June 04, 2021, 13:59 IST