पीएम मोदी ने कहा कि जो भ्रष्ट है, उसको मोदी से कष्ट है. आज सभी विपक्षी इस चौकीदार को डराने में लगे हैं, लेकिन ये चौकीदार न तो गाली से डरेगा, न धमकी से रुकेगा. न मैं रुकूंगा और न अपने रास्ते से डगमगाऊंगा. मैं आगे बढ़ता रहूंगा, देश के लिए काम करता रहूंगा.
आजादी के लगभग 70 वर्षों में स्वच्छता का जो दायरा करीब 40% था, वो आज 98% तक पहुंच चुका है. देश भर में साढ़े 4 वर्षों में 10 करोड़ से अधिक टॉयलेट्स बनाए जा चुके हैं. 600 जिलों के साढ़े 5 लाख गांवों ने खुद को खुले में शौच से मुक्त कर दिया है.
पीएम मोदी ने आज हरियाणा में स्वास्थ्य और संस्कृति से जुड़ी इन बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. झज्जर का नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट, कुरुक्षेत्र में आयुष यूनिवर्सिटी, करनाल में हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी, पंचकुला में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, फरीदाबाद में ESIC मेडिकल कॉलेज और अस्पताल.
पीएम नरेंद्र मोदी ने रिमोट से झज्जर के बहादुरगढ़ में बनने वाले राष्ट्रीय कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया है. साथ ही हरियाणा को छह बड़ी सौगातें दी. पीएम ने स्वच्छता अभियान से जुड़ी सभी महिला स्वच्छता गृहणियों का सम्मान किया.
पीएम मोदी ने रिमोट से कुरुक्षेत्र में बने देश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के नए कैंपस का शिलान्यास किया. साथ ही पानीपत में बने युद्ध स्मारक का भी शिलान्यास किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने इन सभी परियोजनाओं का शिलान्यास किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरक्षेत्र पहुंच गए हैं. थोड़ी देर बाद देश के सबसे बड़े कैंसर संस्थान का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद हैं. पीएम ने स्वच्छता प्रदर्शनी का जायजा ले रहे हैं.
कुरुक्षेत्र में आयोजित स्वच्छ शक्ति कार्यक्रम में देश भर से पंचायती राज संस्थाओं की महिला प्रतिनिधि भी पहुंची हैं.
कुरुक्षेत्र में आयोजित स्वच्छ शक्ति कार्यक्रम में देश भर से पंचायती राज संस्थाओं की महिला प्रतिनिधि भी पहुंची हैं.
रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंदर हुड्डा भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री मोदी को सुनने और देखने के लिए समारोह स्थल पर कई बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगाई गई हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ कुछ देर बाद शिरकत करने पहुंचेंगे. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मनीष ग्रोवर, बनवारी लाल, सांसद धर्मबीर सिंह भी शामिल होने के लिए पहुंचेंगे.
कुरुक्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि बेटियों को किचन के दायरे से बाहर योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. देश में पहली बार बेटियां फाइटर पायलट बनी हैं. महिलाओं को अपने नवजात शिशुओं के अच्छी तरह लालन-पालन के लिए पर्याप्त समय मिल सके, इसके लिए मैटरनिटी लीव को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह किया गया है.