गोताखोरों की टीम ने भाखड़ा नहर से दोनों छात्रों के शव निकाले हैं. दोनों छात्र राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट थे.
कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के दो छात्र डूब गए. दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिए गए हैं. मंगलवार को यह घटना पेश आई थी. अब बुधवार को दोनों छात्रों के शव निकाले गए हैं. जानकारी के अनुसार गोताखोरों की टीम ने भाखड़ा नहर से दोनों छात्रों के शव निकाले हैं. दोनों छात्र राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट थे. एक स्टूडेंट बिहार का तो दूसरा स्टूडेंट उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और दोनों देश के जाने माने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट थे.
शवों को निकालने के लिए बाकायदा एनडीआरएफ की टीम भी तैनात की गई थी और गोताखोर की टीम सुबह से लग गई थी और कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार दोनों छात्रों के शवों को निकाल लिया गया है. पुलिस प्रशासन और कुरुक्षेत्र के जिला प्रशासन एसपी, डीसी और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के तमाम अधिकारी भी भाखड़ा नहर पर पहुंचे हुए थे और सर्च ऑपरेशन लगातार जारी था. भाखड़ा नहर के अंदर से दोनों छात्र के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
देवेंद्र कुमार थाना प्रभारी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, ने बताया कि दोनों छात्र डूब गए थे, जिनकी तलाश की जा रही थी और अब दोनों के शव मिल गए हैं. एनडीआरएफ के बचाव दल के अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के बाद एक बॉडी को सबसे पहले निकाला गया और दूसरी डेड बॉडी को उसके आधे से 1 घंटे के बाद भी सर्च ऑपरेशन के दौरान बाहर निकाली गई.
कैसे गए नहर में
गोताखोर परगट सिंह ने बताया कि देर रात 2 छात्र राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्र भाखड़ा नहर के पास किस लिए पहुंचे, यह जांच का विषय है. दोनों नहाने के लिए आए या पैर फिसलने से भाखड़ा नहर में गिरे हैं. उन्हें फोन आया था. रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया और रात होने की वजह से ऑपरेशन में थोड़ी दिक्कत भी आई. मगर सुबह होते ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और कामयाबी हाथ लगी दोनों छात्रों के शव को भाखड़ा नहर से बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
.
Tags: Haryana crime news, Haryana News Today