होम /न्यूज /हरियाणा /Operation Amritpal: सरकारी बस में हरियाणा पहुंचा और फिर 2 दिन महिला के घर रुका था अमृतपाल

Operation Amritpal: सरकारी बस में हरियाणा पहुंचा और फिर 2 दिन महिला के घर रुका था अमृतपाल

अमृतपाल सिंह का एक नया सीसीटीवी फुजेट सामने आया है.

अमृतपाल सिंह का एक नया सीसीटीवी फुजेट सामने आया है.

Operation Amritpal: अमृतपाल पंजाब में ही घूम रहा था और पंजाब पुलिस के 80,000 कर्मी उसे ढूंढ रहे थे लेकिन किसी को भनक तक ...अधिक पढ़ें

कुरुक्षेत्र. ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि अमृतपाल पंजाब से भागने के बाद हरियाणा पहुंचा था. यहां पर वह कुरुक्षेत्र के शाहबाद के सिद्धार्थ कॉलोनी एरिया में एक महिला के घर रुका था. अमृतपाल और पप्पलप्रीत सिद्धार्थ कॉलोनी निवासी बलजीत कौर के घर पर रुके हुए थे. फिलहाल, पुलिस ने महिला बलजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया. 19 मार्च को दोनों यहां पहुंचे थे और फिर महिला के घर रुके थे. बाद में अमृतपाल और उसके दोस्त पप्पल प्रीत वहां से फरार हो गए. सीसीटीवी में अमृतपाल और पप्पलप्रीत को देखा गया. इसी के चलते पुलिस ने बलजीत कौर को गिरफ्तार किया था. महिला के भाई हरजिंदर सिंह को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया है.

एसपी कुरुक्षेत्र सुरेंद्र सिंह भौरिया ने सभी से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को अमृतपाल के बारे में कोई भी सूचना मिले तो वह तुरंत पुलिस को सूचना दें. उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा और उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा.

अब तक नहीं लगा कोई सुराग

पुलिस के अधिकारियों की मानें अब अमृतपाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग ज्यादा करता रहा. लुधियाना में करीब 15 किलोमीटर का सफर अमृतपाल ने तय किया. इस दौरान वह लडोवाल से ऑटो के जरिये बस स्टैंड पहुंचा था. उसने जालंधर बाईपास से शेरपुर तक के लिए ऑटो लिया था और उसके बाद बस में सफर किया.अमृतपाल ने दो ऑटो बदले हैं और उसके बाद वह शेरपुर चौक पहुंचकर बस स्टैंड से हरियाणा के लिए रवाना हुआ.

ऑटो बदले औऱ सरकारी बस में हुआ सवार

हैरानी की बात यह कि अमृतपाल पंजाब में ही घूम रहा था और पंजाब पुलिस के 80,000 कर्मी उसे ढूंढ रहे थे लेकिन किसी को भनक तक नहीं लग पाई कि जालंधर से लुधियाना और लुधियाना में 15 किलोमीटर करीब सफर तयकरने के लिए उसने दो ऑटो बदले. बाद में बस स्टैंड में आराम से बस में बैठकर हरियाणा निकल गया.

Tags: Amritpal Singh, Haryana police, Khalistani Terrorists, Punjab Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें