कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की एसपी ने कड़ाके की ठंड और भारी बारिश के बीच ड्यूटी पर खड़े जवानों को चाय पिलाई. कड़कड़ाती ठंड और भारी बारिश में गर्मागर्म चाय मिलने पर पुलिस जवानों ने पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) के इस कार्य की प्रशंसा की और उन्हे धन्यवाद कहा. लगातार बारिश में भी देर रात नाइट डोमिनेशन में नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई.
बता दें कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा नाइट डोमिनेशन के आदेश प्राप्त हुए थे. आदेशों का पालन करते हुए जिला कुरुक्षेत्र में भी नाइट डोमिनेशन के नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की गई. दिन से ही लगातार बारिश हो रही थी. ऐसे में ड्यूटी पर खड़े जवानों की सेहत का ध्यान रखते हुए पुलिस अधीक्षक जब डयूटियों को चेक करने के लिए निकलीं तो अपने साथ गर्मागरम चाय व बिस्कुट लेकर निकलीं. उन्होंने नाकों पर खड़े जवानों को चाय पिलाई.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने कहा कि पुलिस दिन हो या रात गर्मी हो या सर्दी हर मौसम मे डयूटी करते हुऐ अपने कर्तव्य का निर्वहन करती है. यही पुलिस का परम कर्तव्य भी है. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र पुलिस उनका परिवार है और परिवार की मुखिया होने के नाते उनके स्वास्थ्य और सुविधाओं का ध्यान रखना उनकी जिम्मेदारी है. उसी जिम्मेदारी को निभाते हुए बरसात और ठण्ड मे डयूटी पर तैनात जवानों को चाय पिलाई गई.
जिला पुलिस ने नाइट डोमिनेशन के तहत 1144 वाहनों की जांच कर 8 वाहनों के चालान किए गए. इसके अलावा बिना मास्क के मिले 19 लोगों के चालान किए गए. इसके अलावा बिना लाइसेंस व बिना परमिट के 188 बोतल देसी शराब व जुआ अधिनियम के तहत 2 मामले दर्ज करके 7270 रुपए बरामद किए गए.
एसपी डॉ. अंशु सिंगला ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश से हर माह किसी भी दिन नाइट डोमिनेशन के लिए नाकाबंदी के आदेश पारित किए जाते हैं. पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा नाइट डोमिनेशन के तहत क्षेत्र में 33 स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Haryana police
Anek Screening: आयुष्मान खुराना की 'अनेक ' देखने पहुंचे ये सितारे, अनुभव सिन्हा की फिल्म स्क्रीनिंग पर जमी महफिल
पुण्यतिथिः सोनिया गांधी ने जवाहर लाल नेहरू को दी श्रद्धांजलि, तस्वीरों में देखिये 'स्मरण कार्यक्रम' की झलक
Las Vegas में Rashami Desai ने ढाया खूबसूरती का कहर, एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक से नहीं हट रही फैंस की नजर