पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की शाम युवक का शव नरवाना शाखा नहर में तैरता हुआ मिला. (सांकेतिक तस्वीर)
कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 23 वर्षीय एक युवक ने कनाडा के लिए वीजा मिलने में कथित देरी से नाराज होकर नरवाना शाखा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि युवक के आत्महत्या करने के एक दिन बाद उसका वीजा उसके घर पहुंचा.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की शाम युवक का शव नहर में तैरता हुआ मिला. पुलिस के अनुसार कुरुक्षेत्र के झांसा गांव के विकेश सैनी आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा जाना चाहता था. विकेश ने हाल ही में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.
पुलिस ने कहा कि विकेश कनाडा का वीजा नहीं मिलने से परेशान था. झांसा के थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि विकेश 17 अगस्त की रात को अपने घर से निकला था.
सैनी के परिवार के सदस्यों और पुलिस ने अगले दिन उसकी तलाश शुरू कर दी. उसके परिजनों को उसकी मोटरसाइकिल और चप्पल नहर के किनारे मिली. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद विकेश का शव परिजनों को सौंप दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kurukshetra News, Suicide, Visa