महेंद्रगढ़. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के डाकखाने के सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर रमेश वर्मा ट्रेन से यात्रा कर चंडीगढ़ से महेंद्रगढ़ आ रहे थे. तब रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ के बीच मे उनकी जेब से किसी ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया. जिसमें उनके हाइकोर्ट से संबंधित जरूरी डॉक्यूमेंट भी उसी मोबाइल में सेव थे. उन्होंने इसकी शिकायत जीआरपी थाना महेंद्रगढ़ में दी. इस पर कार्यवाही करते हुए जीआरपी पुलिस ने उस मोबाइल को ईएमआई नंबर की मदद से ट्रैस किया तो वह राजस्थान के कोटा ज़िले में उपयोग में पाया गया.
इस पर जांच अधिकारी राजकुमार ने कोटा जाकर उस लोकेशन के बारे में वहां की पुलिस से पूछताछ की तो पता लगा कि वहां से 57 किलोमीटर दूर यह आदिवासी क्षेत्र पड़ता है. उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए वहां गए और वह मोबाइल बरामद किया. पुलिस की इस कार्यवाही को सुनकर सभी लोग बड़े खुश हुए. नगर के गणमान्य लोगों ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया.
महेंद्रगढ़ जीआरपी के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि रमेश वर्मा जी मेरे पास आए थे और उन्होंने कहा कि ये हाईकोर्ट से आए हैं और इनका मोबाइल चोरी कर लिया गया है. मैंने इनको कहा कि श्रीमान जी आप अपनी दरखास्त दो अगर आपका मोबाइल हिंदोस्तान में किसी भी कोने में चला तो मैं आपके मोबाइल को ट्रेस करके ला कर दूंगा. हमारे एसपी के दिशा निर्देश में उसी दिन मैंने मोबाइल को ट्रेस पर लगा दिया और मैंने कोटा से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर आदिवासी क्षेत्र से यह मोबाइल बरामद किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Haryana police