होम /न्यूज /हरियाणा /छात्रों को मिलेगी NEET-JEE की मुफ्त कोचिंग, 1 मई से शुरू हो रहा इस कोचिंग का बैच

छात्रों को मिलेगी NEET-JEE की मुफ्त कोचिंग, 1 मई से शुरू हो रहा इस कोचिंग का बैच

फरीदाबाद में नीट.जेईई मेंस की फ्री कोचिंग कराई जा रही है.

फरीदाबाद में नीट.जेईई मेंस की फ्री कोचिंग कराई जा रही है.

नीट और जेईई की फ्री कोचिंग के लिए चयन परीक्षा में शामिल 11वीं और 12वीं के मेडिकल, नॉन मेडिकल के 21 प्रतिभाशाली छात्रों ...अधिक पढ़ें

    फरीदाबाद. नीट और जेईई की निशुल्‍क कोचिंग (Free Coaching for NEET-JEE) कराने वाली मानव सेवा समिति (Manav seva samiti) एक बार फिर छात्रों के भविष्‍य को सुनहरा बनाने के लिए कोचिंग का नया बैच शुरू कर रही है. कोरोना के इस दौर में जहां अधिकांश कोचिंग सेंटर ऑनलाइन में तब्‍दील हो गए हैं वहीं मानव सुपर-21 कोचिंग फिर से ऑफलाइन क्‍लासेज शुरू करने जा रही है. 1 मई 2022 से मानव सुपर-21 का नया बैच शुरू हो रहा है. जिसके लिए रविवार को ही मानव भवन सेक्टर-10 फरीदाबाद में चयन परीक्षा आयोजित की गई है. इसमें प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के 41 विद्यार्थियों ने भाग लिया.

    मानव सुपर 21 जेईई मेंस व नीट कोचिंग के अगले बैच को लेकर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा और मानव सुपर 21 के संयोजक सुभाष शर्मा ने कहा कि चयन परीक्षा में शामिल 11वीं और 12वीं के मेडिकल, नॉन मेडिकल के 21 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन क‍िया गया है. 1 मई से उनकी कोचिंग शुरू की जा रही है. मानव सुपर 21 के संरक्षक अरुण आहूजा व रोशनलाल बोरड ने कहा कि कोचिंग के लिए उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाती है जो आर्थिक कारणों से प्राइवेट कोचिंग नहीं कर पा रहे हैं.

    समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने बताया कि मानव सुपर 21 के तहत मानव भवन में पिछले 5 साल से गरीब या आर्थिक रूप से पिछड़े लेकिन होनहार छात्रों को निशुल्‍क कोचिंग प्रदान कराई जा रही है. कोचिंग में एक्सपर्ट के तौर पर प्रोफेसर के एल दुआ, सुभाष शर्मा, सौरभ अरोड़ा, एन के गर्ग , राजीव जैन, पी सी गांधी पूरी तरह मुफ्त सेवाएं मानव सुपर 21 मिशन को देते हैं. खास बात है क‍ि अभी तक इस कोचिंग से हर साल कई बच्‍चों का आईआईटी और नीट के माध्‍यम से एमबीबीएस करने के लिए चयन होता है. वहीं यहां से निकले सभी बच्‍चे अच्‍छे शिक्षण संस्‍थानों में आगे की पढ़ाई करने जाते हैं.

    Tags: Coaching class, Faridabad News, JEE-NEET exams

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें