नूंह (हरियाणा). हरियाणा के मेवात जिले में गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप ट्रक-हरियाणा रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई है. हादसे में 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें कईयों की हालत नाजुक बनी हुई है. सड़क संकरी होने के चलते यह हादसा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, बोडिकोठी गांव के समीप हादसा हुआ है. फ़िरोजपुर झिरका से नूंह की तरफ यह बस आ रही थी. इस दौरान ट्रक और बस में भिड़ंत हो गई. घायलों को सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती कराया गया है. दरअसल, इस मार्ग को खूनी मार्ग भी कहा जाता है और सड़क के चौड़ीकरण की मांग कई दशक से लोग हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bus Accident, Haryana Government