पुलिस जांच कर रही है कि दोनों मशीनों को बदमाशों ने कब और किस जगह से उठाकर कुएं में फेंक दिया.
नूंह. नोट उगलने वाली दो एटीएम (ATM) मशीन करहेड़ा गांव के जंगल के कुएं (Well) में मिली तो पुलिस और ग्रामीण दोनों हैरत में पड़ गए. पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने कुएं से मशीन निकालकर नगीना पुलिस के हवाले कर दी. पुलिस अब मामले की जांच (Police investigation) कर रही है कि दोनों मशीनों को बदमाशों ने कब और किस जगह से उठाकर कुएं में फेंक दिया. पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये दोनों मशीन किसी एक ही बैंक के या फिर दो अलग-अलग बैंक के हैं. इस दौरान कुएं में पड़ी दो एटीएम मशीन को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही.
बच्चों ने कुएं में झांककर देखा तो ...
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को करहेड़ा गांव के कुएं के मालिक रमजान ने बताया कि गांव की कुछ महिलाएं व बच्चे खेतों पर किसी काम से आए हुए थे. इस दौरान बच्चों ने कुएं में झांक कर देखा तो उन्हें डब्बा पड़ा हुआ दिखाई दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दो एटीएम मशीन पड़ी हुई है. मंगलवार को ग्रमीणों ने मशीन को कुएं से निकालने की हिम्मत जुटाई, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. आज सुबह करहेड़ा गांव के युवाओं ने भारी वजन वाली मशीन को कुएं से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त कर ली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana news, Loot, Looting and robbery, Mewat news, Police