होम /न्यूज /हरियाणा /घर में 'लक्ष्मी' आई तो दादा ने पूरे गांव को खिलाया भोज, पोती के लिए कराया कुआं पूजन

घर में 'लक्ष्मी' आई तो दादा ने पूरे गांव को खिलाया भोज, पोती के लिए कराया कुआं पूजन

बेटी के जन्म पर गांव वालों को करवाया भोज

बेटी के जन्म पर गांव वालों को करवाया भोज

Celebration on daughter's birth: हरियाणा के नूंह जिले में बेटी के पैदा होने पर दादा ने गांव के लोगों को भोज करवाकर, डीज ...अधिक पढ़ें

नूंह. पुन्हाना उपमंडल के गांव बिछौर के एक गरीब परिवार ने समाज के सामने नजीर पेश की है और बेटा-बेटी एक समान का संदेश दिया है. दरअसल बिछौर निवासी रामचंद्र के घर पोती के जन्म की खुशी को दोगुना करने और समाज के सामने बेटा-बेटी के भेद को खत्म करने के उद्देश्य से परिवार ने बेटी का कुआं पूजन (well worship) कार्यक्रम किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व विधायक रहिस खान ने शिरकत की. इस मुहिम को समाज में एक मिसाल कायम करने के लिए पूर्व विधायक ने लड़की के दादा को 5100 रुपए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में पहुंचने पर पूर्व विधायक का फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया. रामचंद्र ने घर में लड़की (पोती) के पैदा होने पर गांव के लोगों को भोजन कराया और डीजे व ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गाकर कुआं पूजन करवाया गया. गांव में कई लोगों ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि जो खुशी लोग लड़का पैदा होने पर या उसकी शादी में भी नहीं मनाते, वह खुशी एक दादा ने पोती के पैदा होने पर मनाई.

लड़का-लड़की में कोई अंतर नहीं

भाजपा के पूर्व विधायक रहिस खान ने कहा कि जिले के बड़े गांव बिछौर में इस गरीब परिवार ने लड़की का कुआं पूजन कर यह साबित कर दिया है कि आज लड़का व लड़की में कोई अंतर नहीं है. साथ इस परिवार ने बेटियों का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में लड़कियां लड़कों से पीछे नहीं हैं. लड़की माता-पिता की सेवा लड़कों से बेहतर करती हैं.

ढोल-नगाड़े के साथ मनाई खुशी

उन्होंने कहा कि रामचंद्र ने घर में पोती पैदा होने पर गांव के लोगों को भोज करवाकर, डीजे एवं ढोल-नगाड़ों के साथ कुआं पूजन करके जो खुशी मनाई है, वह काबिले तारीफ है. आज लड़कियां खेल, नौकरी, आदि किसी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है. लड़की दो परिवारों को जोड़ने और उन्हें सुधारने कार्य करती है.

Tags: Beti Bachao-beti Padhao, Haryana news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें