होम /न्यूज /हरियाणा /Bharat Jodo Yatra: हरियाणा में दाखिल हुई भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी बोले-कल्चर बदलने की कोशिश

Bharat Jodo Yatra: हरियाणा में दाखिल हुई भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी बोले-कल्चर बदलने की कोशिश

बुधवार सुबह तड़के मुंडका बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश हुई. इस दौरान राहुल ने दोहा गांव में विशाल जनसभा को संबोधित किया.

बुधवार सुबह तड़के मुंडका बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश हुई. इस दौरान राहुल ने दोहा गांव में विशाल जनसभा को संबोधित किया.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Enters in Haryana: राहुल ने कहा कि मुझे खुशी है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध् ...अधिक पढ़ें

नूंह.  राजस्थान के बाद  अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में शुरू हुऊ है. बुधवार सुबह तड़के मुंडका बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश हुई. इस दौरान राहुल ने दोहा गांव में विशाल जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि आप कड़ाके की ठंड में हमारी बात सुनने आए हैं, इसलिए आपका दिल से धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि एक नेता मुझे तपस्वी बता रहे थे. मैं देश का तपस्वी नही हूं, मैंने कुछ बड़ा काम नहीं किया है. इस देश में मुझसे बड़े करोड़ों तपस्वी हर रोज सुबह उठकर खेतों में काम करते हैं. मजदूरी करते हैं और इन सड़कों पर पूरी जिंदगी चलते हैं. यह कोई बड़ा काम मैंने नहीं किया है. हम कन्या कुमारी से कश्मीर चल दिए हैं. इससे बड़ा काम इस देश के गरीब लोग किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार सब करते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि सड़कों पर चलने से बहुत कुछ सीखने को मिला, जो शायद गाड़ी, हवाई जहाज में, हेलीकॉप्टर में सीखने को नहीं मिलता है. राहुल ने कहा कि यात्रा कन्याकुमारी से श्रीनगर में हिंदुस्तान के तिरंगे को हम लहरा कर छोड़ेंगे. कोई भी शक्ति इस यात्रा को नहीं रोक सकती है. राहुल गांधी ने कहा कि मुझसे बीजेपी के नेताओं ने पूछा की यात्रा कि क्या जरूरत है. मैंने जवाब दिया कि आपकी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी का आज रोल है. हम सब का रोल है, इसलिए यात्रा शुरू की है. यात्रा से बहुत कुछ सीखने को मिला और लंबे भाषण नहीं देते हैं. सुबह 6 बजे यात्रा शुरू होती है. आमतौर से प्रतिदिन 6 – 7 घंटे चलते हैं. मैं कांग्रेस,भाजपा, समाजवादी सब की बात कर रहा हूं. नेता और जनता के बीच में खाई बन गई है. नेता से जनता की बात सुनने की जरूरत नहीं है, जो लंबे भाषण देते हैं. इस यात्रा ने उस कल्चर को बदलने की कोशिश की है.

राहुल ने कहा कि मुझे खुशी है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने फैसला लिया है कि महीने में एक बार राजस्थान की कैबिनेट के सब नेता 15 किलोमीटर चलकर उनकी बात सुनकर काम करेंगे. खड़गे जी को कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर कम से कम 1 दिन महीने में सड़कों पर धक्के खाने चाहिए.

राहुल ने कहा कि नफरत के खिलाफ यात्रा जरूर है, मगर दो बड़े मुद्दे हैं, जिसे हिंदुस्तान को बहुत चोट पहुंच रही है. दर्द हो रहा है.  सबसे बड़ी बेरोजगारी. इन सड़कों पर हजारों युवा मेरे पास आए हैं. महंगाई मुद्दा है. उन्होंने कहा कि आज 1200 रुपये का गैस सिलेंडर मिलता है. पेट्रोल और डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. मैं जब सुबह चलता हूं और शाम को रुकता हूं तो मेरे चेहरे पर उसी तरह की रौनक होती है. कोई थकान नजर नहीं आती. राजस्थान के नेता करीब 17 दिन मेरे साथ यात्रा में चले हैं.  हरियाणा के नेताओं को भी 3 दिन मेरे साथ इस यात्रा में चलना है.

Tags: Rahul gandhi, Rahul gandhi latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें