पुलिस ने न केवल घायलों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया बल्कि मौके पर एंबुलेंस भी बुलाई.
नूंह मेवात. हरियाणा के नूंह जिले (Nuh District) में एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग- 248 ए (Gurugram Alwar National Highway- 248A) पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घालों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग- 248 ए पर मालब गांव के पैट्रोल पंप के पास ये हादसा हुआ है. कहा जा रहा है कि हाईवा ने टेम्पो को टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो में सवार तकरीबन 8 लोगों में से तीन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाकि 5 घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों को राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने न केवल घायलों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, बल्कि मौके पर एंबुलेंस भी बुलाई.
टेम्पो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया
जानकारी के अनुसार, शाम करीब 6 बजे मालब गांव के पास टेम्पो को हाईवा ने टक्कर मार दी. जिससे टेम्पो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस टेम्पो में 8 लोग सवार थे. जिनमें से 3 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं, जो नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में मौत व जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक इस बात का पता नहीं चल पाया था कि मरने तथा घायल होने वाले व्यक्ति अलग-अलग गांव से हैं या एक ही परिवार के सदस्य हैं.
किसी राहगीर की जान न जाए
आकेड़ा पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है. पुलिस ने हाईवा को अपने कब्जे में ले लिया है. लेकिन चालक घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. आकेड़ा चौकी प्रभारी किताब सिंह ने कहा कि कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. बाकी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. कुल मिलाकर दिल्ली अलवर खूनी मार्ग पर एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क पर ट्रैफिक अधिक है और सड़क की चौड़ाई कम है. इस सड़क को चारमार्गीय बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है, जिस पर सरकार ने अमल शुरू कर दिया है. लेकिन अभी भी काम शुरू होने में देरी होती जा रही है. इलाके के लोगों ने सरकार से मांग की है कि इस मार्ग को जल्द से जल्द बनाया जाए ताकि किसी राहगीर की जान न जाए.
.
Tags: Haryana news, Mewat, Road accident
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा