नूंह. बरसात में हो रही देरी का असर अब टमाटर के दामों पर भी पड़ने लगा है. जो टमाटर सब्जी मंडी में 1 सप्ताह पहले 60-70 रुपए प्रति किलो की दर से मिल रहा था, वह अब बढ़कर 100 रुपए प्रति किलो हो गया है. टमाटर का रंग वैसे ही लाल है, लेकिन इसके बढ़े दामों की वजह से इसका रंग और भी ज्यादा लाल हो गया है. टमाटर अब गरीब की रसोई से बढ़ते भावों के चलते गायब होने लगा है.
सब्जी में जायका बनाने के लिए टमाटर अति महत्वपूर्ण है. बिना टमाटर कोई भी सब्जी बनाना मुश्किल है. दुकानदारों से लेकर खरीददार तक मानते हैं कि टमाटर के बढ़ते भाव आम आदमी की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं. सरकार ने जो अच्छे दिन लाने का वायदा किया था. उस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.
दुकानदारों ने बताया कि टमाटर के भाव 100 रुपए प्रति किलो है. इसके अलावा अन्य सभी फसलों के दामों की बात करें तो टमाटर के अलावा नींबू 80 रुपए प्रति किलो, तोरी 40 रुपए, बैंगन 40 प्रति किलो, भिंडी 40 किलो, लौकी 30 प्रति किलो, लहसुन 80 प्रति किलो, आलू 40 किलो, मिर्च 60 रुपए किलो, आमी 40 प्रति किलो, पालक 40 किलो के अलावा अन्य सब्जी के दाम भी बरसात नहीं होने के कारण बढ़े हैं.
दुकानदारों का मानना है कि टमाटर दूरदराज के इलाकों से आ रहा है, इसलिए सब्जी मंडी में उसके भाव में अचानक बढ़ोतरी हुई है. भीषण गर्मी पड़ने की वजह से भी टमाटर की फसल खराब हुई है. यह भी टमाटर के बढ़ते रेटों में एक मुख्य वजह है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Tomato
बर्थडे बॉय महेश बाबू से ले सकते हैं सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आइडियाज़, यहां देखें फोटोज़
Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान में से किसके बल्लेबाज आगे, गेंदबाजी में कौन हावी? क्या है दोनों का रिकॉर्ड? एक क्लिक में जानिए सबकुछ
Mumbai : मुंबई में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं, निचले इलाकों में पानी भरा, PHOTOS में देखिए बारिश के बाद के हालात