जब तीन महीने पहले इसी जगह पर अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर तोड़ा गया था तो इस मामले में महापंचायत की गई थी.
पलवल. होडल के गांव सौन्दहद स्थित चमनकुंड मंदिर पर स्थापित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की गर्दन तोड़े जाने के मामले को लेकर गांव में तनाव बढ़ गया है. इसी मंदिर में तीन महीने पहले 14 अप्रैल को भी अंबेडकर की इस मूर्ति को तोड़ा गया था. तब जिला प्रशासन द्वारा इसको दोबारा स्थापित किया गया, लेकिन आज रात को फिर इस दूसरी मूर्ति की गर्दन को ही अलग कर दिया. लोगों ने मामले में लिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है.
सूचना के बाद उपमंडल अधिकारी डॉक्टर चिनार, होडल डीएसपी सज्जन सिंह और मुडकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन युवकों को चौबीस घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. साथ ही प्रशासन द्वारा दूसरी मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन दिया गया है. लेकिन यह हैरानी की बात है कि दूसरी बार इसी जगह पर दूसरी मूर्ति तोड़ी जा चुकी है. होडल के गांव सौंध में तीन महीने के अंदर एक ही जगह पर दूसरी बार डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ गया है. इस मामले को लेकर गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है.
आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए
जानकारी के मुताबिक, जब तीन महीने पहले इसी जगह पर अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर तोड़ा गया था तो इस मामले में महापंचायत की गई थी. और जिला प्रशासन द्वारा दूसरी प्रतिमा लगवाई गई. इस प्रतिमा के चारों तरफ लोहे की जाली लगवाई गई. उसके बाद भी फिर दोबारा से इस प्रतिमा की गर्दन को ही अलग कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति से अलग किए गए सर की काफी इधर- उधर खोजा लेकिन कहीं पर भी नहीं मिला. मौके पर पहुंची उपमंडल अधिकारी डॉक्टर चिनार ने कहा कि ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है और आज भी किसी शरारती तत्वों ने प्रतिमा के सर को धर से अलग कर दिया है. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि जो भी इस मामले में लोग शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
गिरफ्तार कर लेती तो यह दूसरी बार घटना नहीं होती
उन्होंने कहा कि वह अपने उच्च अधिकारियों से बात करके अंबेडकर की नई प्रतिमा स्थापित करवाएंगे. वहीं, मौके पर पहुंचे होडल डीएसपी सज्जन सिंह ने कहा कि इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है और पहले भी यह मूर्ति तोड़ी जा चुकी है. उसके बाद यहां नई प्रतिमा लगवाई थी. अब गांव के लोगों की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, गांव के लोगों ने कहा कि जिन लोगों ने पहली प्रतिमा तोड़ी थी उनको अगर पुलिस गिरफ्तार कर लेती तो यह दूसरी बार घटना नहीं होती.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dr. Bhim Rao Ambedkar, Haryana news, Palwal news, Palwal police