पलवल. हरियाणा के पलवल जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. चांदहट थाना अंतर्गत केजीपी (कुंडली मानेसर पलवल) मार्ग पर सुबह दौड़ कर रहे पांच युवकों को तेज रफतार अल्टो कार ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने एक मृतक के भाई की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि पेलक गांव निवासी तोताराम ने शिकायत दर्ज कराई है. जिसके अनुसार, रविवार की सुबह पांच बजे वह सुजवाड़ी गांव के पास से गुजर रहे केजीपी मार्ग के साइड में घूम कर रहा था. केजीपी मार्ग के पर पीड़ित का भाई लोकेश, पेलक गांव निवासी उसके साथी विवेक, सौरभ, सन्नी व हरीश फौज की तैयारी करने के लिए दौड़ लगा रहे थे. उसी दौरान पलवल की तरफ से आई तेज रफतार अल्टो कार नंबर (यूपी-31AT1095) ने पांचों युवकों को टककर मार दी.
गांव में छाया गया मातम
टककर लगने से पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद आरोपी चालक कार सहित मौके से फरार हो गया. पांचो घायल युवकों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पीड़ित के भाई लोकेश व उसके साथी विवेक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल हुए सौरभ, सन्नी व हरीश को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. इस हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Palwal news, Road Accidents