कुलदीप ने कहा कि 28 फरवरी की शाम को उसकी बहन (भावना) के सुसराल से फोन आया कि भावना की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
पलवल. शादी में दहेज (Dowry) की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या (Murder) कर शव को सड़क किनारे डालकर उसे सड़क दुर्घटना (Road Accident) का रूप दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. हसनपुर थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर सुसराल पक्ष के चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) कर जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी एएसआई समय सिंह ने बताया कि होड़ल की बेढ़ा पट्टी निवासी कुलदीप ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी दो बहन रचना व भावना की शादी गांव सैंडोली निवासी राहुल व जयभगवान से 12 दिसंबर वर्ष 2018 को की थी. शादी में हैसियत अनुसार दान-दहेज भी दिया गया था, लेकिन उसकी बहनों के सुसराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और दहेज में एक लाख रुपये की मांग कर उन्हें प्रताड़ित करने लगे.
बहन घर बसाने की नीयत से प्रताड़ना सहती रही
कुलदीप का आरोप है कि ससुराल वालों ने पांच-छह महीने पूर्व उसकी बहन रचना को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया, लेकिन दूसरी बहन भावना घर बसाने की नीयत से सुसराल में रहकर प्रताड़ना सहती रही.
.
Tags: Dowry, Haryana news, Murder, Palwal, Police