हरियाणा के पलवल में छह लोगों की हत्या करने वाले को कोर्ट ने दोषी करार दिया है
रिपोर्ट- दिनेश कुमार सेहरावत
पलवल. हरियाणा के पलवल में 5 साल पहले सिरफिरे व्यक्ति द्वारा 6 निर्दोष लोगों की रॉड मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के इस मामले में आरोपी नरेश धानकोट को जिला अदालत के द्वारा दोषी करार दे दिया गया है. सोमवार को अदालत के द्वारा आरोपी को सजा सुनाई जाएगी. पांच साल पहले 1 जनवरी 2018 को एक सिरफिरे व्यक्ति के द्वारा पलवल की अलग-अलग जगह निर्दोष लोगों की रॉड मारकर हत्या की गई थी. पुष्कर धाम की इस घटना से पूरे देश में खलबली मच गई थी.
इस घटना के बाद आरोपी को पुलिस के द्वारा 3 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने आरोपी की पहचान नरेश संकट के रूप में की थी. केस हिस्ट्री के अनुसार हत्यारा पहले आर्मी में था.आर्मी से वीआरएस लेने के बाद कृषि विभाग में एसडीओ (कृषि वैज्ञानिक) की भी उसने नौकरी की थी. उसका उसकी अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिस कारण वह अपनी सोसायटी में बिल्कुल रिजर्व रहता था लेकिन अंदर से काफी डिस्टर्ब रहता था, जिसके चलते उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.
संबंधित केस में कुल 52 गवाहों की गवाही के बाद जिला अदालत में एडीजे प्रशांत राणा की कोर्ट ने उसे दोषी घोषित कर दिया. अब सोमवार को सजा सुनाई जाएगी. अपराधी घोषित किए जाने पर वकील कुलदीप सिंह, नासिर खान तथा धर्म सिंह आदि ने खुशी व्यक्त की है, वहीं पीड़ित महिला कमला ने आरोपित को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है. हालांकि पीड़िता ने कहा कि हमारा घर परिवार तो उजड़ गया अब उसे फांसी हो या कुछ भी हो हमें तो कुछ हासिल होने वाला है नहीं लेकिन यदि उसे फांसी की सजा होगी तो कम से कम दिल में यह तसल्ली रहेगी कि वह जेल से बाहर आकर फिर किसी और की हत्या तो नहीं करेगा.
सीनियर वकील कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी 2018 की रात ओमेक्स सिटी पलवल में रहने वाले नरेश धनकर नाम के एक शख्स ने एक के बाद एक छह लोगों को लोहे की रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. सभी 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को आम पब्लिक में शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिसके कारण आरोपित की दो-तीन घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
दुनिया के 5 ऐसे देश, जहां मौजूद हैं 1 हजार से भी ज्यादा एयरपोर्ट, खूबसुरती में भी किसी से कम नहीं
रीमा सेन को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली पहचान, शादी के बाद बदली किस्मत, फिल्में छोड़ पति संग कर रही हैं ये काम
Himachal Weather Forecast LIVE: हिमाचल के चूड़धार में 1 फीट बर्फबारी, शिमला से लेकर चंबा तक ‘सावन सी झड़ी’