होम /न्यूज /हरियाणा /Raman Raghav 2.0: सीरियल किलर लेफ्टिनेंट नरेश धनखड़ को फांसी की सजा

Raman Raghav 2.0: सीरियल किलर लेफ्टिनेंट नरेश धनखड़ को फांसी की सजा

हरियाणा के पलवल में एक जनवरी 2018 की रात को एक के बाद एक छह लोगों की हत्या कर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी.

हरियाणा के पलवल में एक जनवरी 2018 की रात को एक के बाद एक छह लोगों की हत्या कर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी.

Six Person Murder in Palwal: नरेश मछगर गांव का रहने वाला है और 15 साल पहले नरेश की शादी पलवल निवासी सीमा के साथ हुई थी. ...अधिक पढ़ें

दिनेश कुमार सेहरावत

पलवल. हरियाणा के पलवल में एक जनवरी 2018 की रात को एक के बाद एक छह लोगों की हत्या कर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. हत्याकांड को अंजाम देने वाले किलर नरेश धनखड़ को पलवल जिला अदालत ने फांसी की सजा सुनाई. अब 5 साल बाद पीड़ित परिजनों को न्याय मिला है. गौरतलब है कि इस पूरे मामले की कहानी हिंदी फिल्म रमन राघव 2.0 से मिलती है. उसने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी इसी तरह से हत्याओं को अंजाम देता है.

दरअसल, साल 2018 के पहले दिन यह घटना पेश आई थी. पूरा देश हत्याकांड से सकते में था. हत्यारे नरेश ने नए साल के दिन 4 लोगों को सुबह 4 बजे के करीब अपने घर ओमेक्स सिटी से अपने ससुराल आदर्श कालोनी जाते समय इस घटनाक्रम को अंजाम दिया. उसने रास्ते में लोहे की रोड से इन लोगों पर हमला किया और मौत के घाट उतार दिया. फिर आगरा चौक और मीनार गेट के बीच रोड पर एक चौकीदार को मारा. नरेश धनखड़ ने पलवल अस्पताल में घुसकर महिला की हत्या कर दी थी. एक भिखारी सहित 6 लोगों पर लोहे की रॉड से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. नरेश 5 बजे ससुराल पहुंचा और गेट पर वार किए. उसकी पत्नी मायके में रहती थी, वह उसे भी मारना चाहता था. क्योंकि उसका पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था. हालांकि, ससुरालियों ने पुलिस को बुला लिया. इस वजह से 7वां मर्डर होने से बच गया.

फौज से पहले ही हो गए थे रिटायर

हत्याकांड को अंजाम देने वाला शख्स नरेश वर्ष 1999 में सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में भर्ती हुआ था, वहां से मेडिकल ग्राउंड पर रिटायर होने के बाद कृषि विभाग में एडीओ के पद पर वर्ष 2006 में भर्ती हुआ और बाद में प्रमोशन के जरिए उसे एसडीओ का पद मिला. नरेश ने गिरफ्तारी के दौरान पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर दिया था. हत्या की इन वारदातों के बाद पलवल में तत्कालिन एसपी सलोचना गजराज ने हाई अलर्ट घोषित किया था. सीरियल किलर को आदर्श कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में पकड़ा था. नरेश मछगर गांव का रहने वाला है और 15 साल पहले नरेश की शादी पलवल निवासी सीमा के साथ हुई थी. नरेश का सीमा से 13 साल का एक बेटा भी है. पत्नी सीमा नरेश को छोडक़र अपने मायके चली गई थी. दोनों के बीच विवाद चल रहा था, लेकिन अभी तक तलाक नहीं हुआ है.

पीड़ित बोले-अब मिला न्याय

मृतक खैमचंद की पत्नी कमला और सीताराम की पत्नी दौपती ने अदालत से जैसे ही हत्याओं के आरोपी नरेश धनकड़ को अदालत ने सजा सुनाई तो उन्होंने कहा कि आज अदालत ने उन्हें न्याय दिया है. वे उसी दिन से आस कर रही थी कि जिस तरह से उनके निर्दोष पतियों की हत्या की गई है. ऐसे दरिंदे को फांसी की सजा होनी चाहिए, अदालत ने आज यह कर दिया उन्हें आज शांति मिली है.

Tags: Haryana News Today, Haryana police, Serial attacker

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें