पुलिस पर पथराव कर बदमाश को छुड़ा ले गए ग्रामीण, दो पुलिसकर्मी घायल

पुलिस पर हमला
पथराव में दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है और पुलिस की गाड़ियों के शीशे भी टूटे हैं.
- News18 Haryana
- Last Updated: May 21, 2019, 6:22 PM IST
पलवल जिले में बदमाशों और लोगों के हौसले इतने बुलंद हो गए है की पुलिस को भी नहीं बख्श रहे हैं. उतरप्रदेश के इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर रुपडाका गांव में ग्रामीणों ने पथराव कर दिया और इनामी बदमाश को पुलिस से छुड़ा लिया.
पथराव में दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है और पुलिस की गाड़ियों के शीशे भी टूटे हैं. बहीन पुलिस ने एसआई इलियाश खान की शिकायत पर 14 नामजद आरोपियों के अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.
सोमवार रात को एवीटी स्टाफ हथीन को सुचना मिली की बिसंबरा निवासी समशु जो की इनामी बदमाश है वह रुपडाका गांव में छुपा हुआ है. तभी रात को एवीटी स्टाफ ने हथीन पुलिस व बहीन पुलिस के साथ रुपडाका गांव में दबिश देकर इनामी बदमाश को पकड़ लिया. तभी ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करके बदमाश को छुड़ा लिया.
ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में एएसआई खेमचंद व एक एसपीओ के चोट आई है जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बहीन पुलिस ने एवीटी स्टाफ इंचार्ज एसआई इलियाश खान की शिकायत पर बदमाश समसू सहित 14 ग्रामीणों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.ये भी पढ़ें-
NEWS18-IPSOS एग्जिट पोल: हिसार में चौटाला, बिश्नोई के हाथ निराशा, बृजेंद्र सिंह मार रहे बाजी
लड़की की ना सुनकर पहले क्रिकेट बैट से किया हमला, फिर चाकू से किए 50 वार
हरियाणा के शिक्षा मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- राहुल गांधी का डीनए ही खराब
पथराव में दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है और पुलिस की गाड़ियों के शीशे भी टूटे हैं. बहीन पुलिस ने एसआई इलियाश खान की शिकायत पर 14 नामजद आरोपियों के अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.
सोमवार रात को एवीटी स्टाफ हथीन को सुचना मिली की बिसंबरा निवासी समशु जो की इनामी बदमाश है वह रुपडाका गांव में छुपा हुआ है. तभी रात को एवीटी स्टाफ ने हथीन पुलिस व बहीन पुलिस के साथ रुपडाका गांव में दबिश देकर इनामी बदमाश को पकड़ लिया. तभी ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करके बदमाश को छुड़ा लिया.
ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में एएसआई खेमचंद व एक एसपीओ के चोट आई है जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बहीन पुलिस ने एवीटी स्टाफ इंचार्ज एसआई इलियाश खान की शिकायत पर बदमाश समसू सहित 14 ग्रामीणों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.ये भी पढ़ें-
NEWS18-IPSOS एग्जिट पोल: हिसार में चौटाला, बिश्नोई के हाथ निराशा, बृजेंद्र सिंह मार रहे बाजी
लड़की की ना सुनकर पहले क्रिकेट बैट से किया हमला, फिर चाकू से किए 50 वार
हरियाणा के शिक्षा मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- राहुल गांधी का डीनए ही खराब