पलवल में सरपंच की पिटाई
पलवल. हरियाणा के पलवल जिले के चांदहट थाना क्षेत्र एरिया में गांव के सरपंच (Sarpanch) के साथ कुछ युवकों के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर लाठी व डंडों से जमकर मारपीट की गई. सरपंच के साथ मारपीट का यह वीडियो तेजी के साथ वायरल (Viral) हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है.
चांदहट थाना प्रभारी रामचंद्र ने बताया कि गांव तारा का के सरपंच अशोक किसी काम से पलवल से गांव की तरफ लौट रहा था. किटवाड़ी नहर के पास गांव के ही रहने वाले दिनेश और उसके पिता वेद प्रकाश ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर सरपंच अशोक के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. लाठी-डंडों से सरपंच की जमकर पिटाई की गई और उसके बाद आरोपियों के द्वारा ही मारपीट का वीडियो बनाया गया.
घायल अवस्था में सरपंच को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर वेद प्रकाश नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पुराने समय से राजनीतिक विवाद चल रहा है और उसी को लेकर मारपीट की इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस का कहना है कि दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है.
.
Tags: Crime News, Haryana news, Haryana police, Viral video
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत