हरियाणा के पलवल में एक विधवा से गैंगरेप का मामला सामने आया है.
पलवल. हरियाणा के पलवल (Palwal) में एक विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) की वारदात अंजाम दिया गया है. दो युवक घर में महिला को अकेला देखकर घुस गए और दुष्कर्म करते हुए अश्लील वीडियो (Dirty Videos) भी बनाया. महिला के विरोध करने पर वीडियो को वायरल (Video Viral) करने और जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.
पुलिस जांच अधिकारी जगबती ने बताया कि एक विधवा महिलस ने दी शिकायत में कहा है कि वह अकेली ही रहती है. अकसर ससुराल से मायके आती जाती रहती है. पीड़िता का आरोप है कि वह 13 नवंबर को अपने मायके में घर पर अकेली थी. परिवार के सदस्य खेतों में काम करने के लिए गए हुए थे. उसी दौरान जिला नूंह के सिंगार गांव निवासी फकरूद्दीन व अताउल्लाह उनके घर आए.
बंधक बनाकर किया दुष्कर्म: पीड़िता
उन्हें पता लगा कि मैं अकेली हूं तो वे दोनों जबरन कमरे के अंदर ले गए और बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. यही नहीं उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली. पीड़िता ने जब उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी के साथ वीडियो को वायरल करने की भी धमकी दी. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने इतना ही नहीं उसके बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी. जिसके भय से वह चुप रही.
लेकिन आरोपियों से परेशान होकर उसने इस संबंध में छह दिसंबर को अपने माता-पिता बताया. फिर पिता उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी. जिस पर महिला थाना पुलिस ने 7 दिसंबर को देर शाम दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gangrape, Gangrape video, Haryana news, Haryana police, Palwal, Palwal news
रियेलिटी शो में रचाई शादी, 5 साल भी नहीं चली, अब कहां हैं राहुल महाजन की एक्स-वाइफ डिंपी गांगुली?
Happy Birthday Shehnaaz Gill: हर स्टाइल में स्टनिंग दिखती हैं शहनाज गिल, देसी, ग्लैम लुक के लिए आप भी करें फॉलो
नई-नवेली दुल्हन का हाथ थामे दिखे कल्लू, जयमाल पर दिखी कपल के बीच क्यूट बॉन्डिंग; देखिए INSIDE WEDDING PHOTOS