ब्रिगेडियर लिद्दर ने कोविड महामारी में कई सैनिकों एवं अन्य लोगों की मदद की थी.
तारा ठाकुर
पंचकूला. ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दर के हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) में शहीद होने पर पंचकूला में शोक की लहर है. पंचकूला (Panchkula) सेक्टर 12 स्थित उनके आवास पर उनके मित्र व अन्य लोगों ने पहुंचकर शोक जताया. कई सालों से उनके पड़ोसी और मित्र रहे वोहरा ने बताया कि ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दर बेहद जिंदादिल और खुशदिल इंसान थे और एक डेकोरेटेड ऑफिसर थे.
उन्होंने देश की सेवा में UN मिशन से लेकर विभिन्न सैन्य क्षेत्रों में अपनी अति विशिष्ट सेवाएं दी हैं. वो जल्द ही सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) का स्टाफ छोड़कर डिविजन ऑफिसर की कमान संभालने वाले थे. ब्रिगेडियर लिद्दर की प्रमोशन अप्रूव हुई थी. उन्हें मेजर जनरल रैंक के पद पर प्रमोट किए जाने की अनुमति मिल गई थी.
ब्रिगेडियर लखबिंदर 14 शहीदों में से एक
ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दड़ भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए 14 लोगों में से एक हैं. लिद्दर परिवार में दूसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी थे. हरियाणा स्थित पंचकुला सेक्टर 12 के निवासी लिड्डर पिछले एक साल से अधिक समय से जनरल बिपिन रावत के स्टाफ में थे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर राइफल्स की दूसरी बटालियन की कमान संभाली थी.
बता दें कि ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दर हादसे से तीन दिन पहले ही गुरुग्राम आए थे, यहां पर वे अपनी पत्नी गीतिका व बेटी आसना के साथ पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आए थे. मिली जानकारी के अनुसार, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर कैप्टन अभिमन्यु के छोटे भाई मेजर सत्यपाल के दोस्त हैं और उन्हींं के बुलावे पर शादी में शरीक होने आए थे.
इस दौरान उन्होंने अपनी अगली नियुक्ति की बातें भी शेयर की थीं. बिग्रेडियर लखविंदर सिंह लिद्दर अगले महीने ही मेजर जनरल पद पर नियुक्त होने वाले थे. 1 जनवरी से उनकी पदोन्नति होने वाली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bipin Rawat Helicopter Crash, Cds bipin rawat death, CDS General Bipin Rawat, Coonoor Helicopter Crash, General Bipin Rawat, Indian Army Helicopter Crash