तारा ठाकुर
पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के सेक्टर 20 में 50 वर्षीय वकील ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक मृगेश कुमार शास्त्री चंडीगढ़ की आईटी पार्क में बतौर जनरल मैनेजर थे. उनके दो बच्चे थे. वो पेशे से वकील थे और कंपनी में लीगल एडवाइजर का काम भी करते थे.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह आठ बजे के करीब वकील मृगेश कुमार शास्त्री से पत्नी ने दोनों बच्चों के साथ मार्निंग वॉक पर चलने के लिए कहा. उन्होंने 9 बजे तैयार होकर त्रिशला अपार्टमेंट जाने की बात कही. चाय बनाकर देने के बाद पत्नी बच्चों समेत मार्निंग वॉक पर निकल गई, वापस आने के बाद पति को पंखे से लटका पाया.
परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सेक्टर-20 थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की. इसके बाद मौके पर सीन ऑफ क्राइम की टीम पहुंची. टीम ने मौके से सैंपल एकत्रित किए. शव को सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. जांच के दौरान किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है.
मृतक की पत्नी श्वेता ने बताया कि मेरे पति की कंपनी के एमडी के साथ काफी टाइम से अनबन चल रही थी. वो उन्हें बाहर ट्रांसफर करने की धमकी देते थे. तब से वो काफी परेशान थे. वहीं सेक्टर 20 के पुलिस थाने के एसएचओ महिंदर डाडा ने बताया कि हमको सुबह 10 बजे सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Suicide
Nayanthara Photo: पहले विदेश की धरती पर लहराया तिरंगा फिर वाइफ नयनतारा के माथे को चूम पति ने लुटाया प्यार
PHOTOS: हरियाणा की बेटी ने 15 अगस्त को माउंट एल्ब्रुस पर फहराया तिरंगा, -20 डिग्री से कम था तापमान
Airtel के 519 रुपये, 779 रुपये में हर दिन मिलता है 1.5GB डेटा, जानें कितना है दोनों प्लान में अंतर