होम /न्यूज /हरियाणा /पानीपत में पकड़ी गई 355 ग्राम अफीम, एक नशा तस्कर गिरफ्तार

पानीपत में पकड़ी गई 355 ग्राम अफीम, एक नशा तस्कर गिरफ्तार

पानीपत में एक नशा तस्कर गिरफ्तार

पानीपत में एक नशा तस्कर गिरफ्तार

Panipat News: इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया आरोपी ललित के खिलाफ थाना सैक्टर 13/17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर् ...अधिक पढ़ें

पानीपत. सीआईए-वन पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर देवी लाल पार्क के पास से एक नशा तस्कर को 355 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी पहचान ललित साव निवासी मदारपुर छतार झारखंड के रूप में हुई. बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक लाख रूपए कीमत बताई जा रही है.

सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया उनकी एक टीम रविवार साय गश्त के दौरान जीटी रोड पर टोल टैक्स के पास मौजूद थी. टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि ललित साव निवासी मदारपुर झारखंड मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है. आरोपी ललित जीटी रोड पर देवी लाल पार्क के पास खड़ा है, उसके पास मादक पदार्थ होने की संभावना है.

पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान ललित साव पुत्र लखन साव निवासी मदारपुर छतार झारखंड के रूप में बताई. पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी ललीत की तलाशी ली तो पेंट की जेब से अफीम बरामद हुई. बरामद अफीम का वजन करने पर 355 ग्राम पाया गया.

इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया आरोपी ललित के खिलाफ थाना सैक्टर 13/17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी से पूछताछ की तो खुलासा हुआ वह अफीम को पानीपत आस पास के क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए कम पैसों में खरीद कर लाया था. नशा तस्करों के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी ललित को माननीय न्यायालय में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया. आरोपी से आगे की पूछताछ गहनता से जारी है.

Tags: Drugs trade, Haryana news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें