पुलिस ने प्रह्लादपुर गांव के शराब ठेकेदार (Liquor contractor) को गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Accused arrested) करने के बाद उसे अदालत (Court) में पेश कर 2 दिन के रिमांड (Police remand) पर लिया है. इस दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में शामिल उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करेगी. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है. आंचल निवाशी आरोपी ने गत 14 दिसंबर को ठेकेदार अजीत उर्फ जीता पर गोली चलाई थी. अजीत के भाई सुरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने पर्सन उर्फ लंबू सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास (Attempt to murder) का मुकदमा दर्ज किया था.
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी. बुधवार शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी आंचल सिवाह, गोहाना रोड के दिल्ली पैरलल नहर पर बिझोल के पास मौजूद है. इसके बाद एएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम ने आंचल सिवाह को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार बदमाश आंचल का कई सालों से पर्सन उर्फ लंबू गैंग के सदस्यों के साथ संबंध है. दो साल पहले गैंग के बदमाश राकेश उर्फ राकू निवासी लाखू बूआना के साथ उसकी दोस्ती हुई थी. करीब डेढ़ वर्ष पहले उसने राकेश उर्फ राकू और गैंग के अन्य बदमाशों के साथ ठेकेदार अजीत से रंगदारी मांगी थी. अजीत ने रुपये नहीं दिए तो अजीत पर जानलेवा हमला किया, जिसमें उसे जेल जाना पड़ा. गत अप्रैल में वह जमानत पर बाहर आया. राकेश उर्फ राकू की भी गत मार्च में जमानत हो गई थी. बाहर आने के बाद दोनों ने शराब ठेकेदार की रेकी की और मौका मिलते ही 14 दिसंबर को वारदात को अंजाम दिया.
डीएसपी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल शराब ठेकेदार अजीत को उपचार के लिए जिला के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दोनों भाइयों पर पहले भी हमला हो चुका है. इस संबंध में थाना समालखा में पर्सन उर्फ लंबू व उसके साथियों के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज है. सुरेंद्र की शिकायत पर थाना समालखा में आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 307, 120बी, 506 व 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई थी. पुलिस ने आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के लिए वारदात में प्रयोग किए गए बाइक, पिस्तौल व फरार इसके अन्य साथियों के ठिकानों का पता लगा कर उन्हें काबू करने के लिए गिरफ्तार आरोपी आंचल को आज न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 20, 2019, 15:06 IST