सुमित भारद्वाज
पानीपत. हरियाणा के पानीपत में समालखा के गांव पट्टीकल्याणा में मंदिर निर्माण की जगह पर 10 दिन के अंदर दूसरी बार प्राचीन कालीन चांदी के सिक्के (Ancient Silver Coin) मिले है. जिसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर सिक्कों को कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को सूचित किया.
बताया जा रहा है कि कि मुंबई में रहने वाले त्रिलोक चंद अग्रवाल की जमीन गांव पट्टी कल्याणा में है. उस जगह पर मंदिर बनाने को लेकर खुदाई चल रही थी. जिसके चलते बुधवार जेसीबी से खुदाई के दौरान उस जगह की मिट्टी खोद कर एक खाली प्लाट में डाली जा रही थी. ट्राली खाली करते समय मिट्टी में से चांदी के सिक्के दिखाई दिए. बता दें की गांव पट्टीकल्याणा में खुदाई के दौरान 16 जनवरी को चांदी के 45 सिक्के मिले थे.
पुरातत्व विभाग की टीम पहुंची जायजा लेने
जिन्हें शुक्रवार को चंडीगढ़ से पुरातत्व विभाग के वास्तु कला सहायक एवं पानीपत संग्रहालय के इंचार्ज वेदपाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. वहीं, थाना पुलिस ने बरामद 45 चांदी के सिक्कों को पानीपत संग्रहालय के इंचार्ज को हैंड ओवर कर दिया था. विभाग द्वारा इन सिक्कों का प्रशिक्षण करने के बाद पंचकूला में बनने जा रहे स्टेट म्यूजियम में रखने व गांव का नाम भी लिखा जाएगा.
जानकारी देते हुए एसएचओ नरेंद्र कुमार ने बताया बुधवार को पट्टीकल्याणा में खुदाई के दौरान 187 चांदी के सिक्के मिले है. मौके पर पहुँच कर सिक्कों को कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को सूचित किया गया. जल्द ही पुरातत्व विभाग की टीम पहुंचने पर सिक्के उनके हवाले किए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Panipat News, Silver medal