रिपोर्ट: सुमित भारद्वाज
पानीपत: 23 अप्रैल को कैथल जिले के गांव धनोरी गांव में प्रदेश स्तर पर पहली बार भगत धन्ना जाट की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी. जिसको लेकर जयंती के संयोजक व बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला प्रदेश के सभी जिलों में लोगों को जयंती के लिए निमंत्रण दे रहे हैं. इसी को लेकर जाट समाज के विभिन्न संगठनों की एक जनसभा का आयोजन शनिवार को जाट कॉलेज में किया गया.
जनसभा में संयोजक सुभाष बराला, करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार व पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा सहित बीजेपी के कई बड़े नेता जनसभा में पहुंचे. जनसभा को जयंती के संयोजक सुभाष बराला ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पहली बार प्रदेश स्तर पर 23 अप्रैल को धनोरी गांव में धन्ना जाट की जयंती मनाई जाएगी, जिसमें पूरे हरियाणा से लोग पहुंचेंगे.
धन्ना जाट पर लगेगी प्रदर्शनी
बराला ने कहा कि जयंती में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शिरकत करेंगे. बीजेपी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. बीजेपी द्वारा रविदास जयंती भी धूमधाम से मनाई गई थी. जनसभा के दौरान उन्होंने भगत धन्ना जाट के जीवन के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया. कहा कि जयंती के मौके पर भगत धन्ना जाट को लेकर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
सांसद देंगे 11 लाख रुपये
वहीं राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने भी जयंती को लेकर लोगों से अपील कि ज्यादा से ज्यादा लोग जयंती में पहुंचें. वहीं जाट कॉलेज में जनसभा के दौरान उन्होंने अपनी तरफ से 11 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की.
.
Tags: Haryana BJP, Haryana news, Panipat News