हरियाणा में इनेलो नेता अभय चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दोनों पिता-पुत्र अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्हें कांग्रेस पार्टी से कोई मतलब नहीं है.
हरियाणा में इनेलो नेता अभय चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दोनों पिता-पुत्र अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्हें कांग्रेस पार्टी से कोई मतलब नहीं है.
दरअसल, एक दिन पहले ही कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश में इनेलो की भूमिका पर सवाल उठाया था. रोहतक में रैली करने आए इनेलो नेता ने कहा कि दस साल में कांग्रेस ने प्रदेश को लूटा और भाजपा ने एक साल में बर्बाद किया. पंचायत चुनाव को लेकर भी उन्होंने प्रदेश सरकार की नीयत पर सवाल उठाया. वहीं, अभय चौटाला ने एक नवंबर की रैली के ऐतिहासिक होने का दावा किया.
वहीं, रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के इनेलो के अस्तित्व संबंधी बयान पर पार्टी नेता अभय चौटाला भड़क गए हैं. इसी बहाने इनेलो नेता ने दीपेंद्र हुड्डा के अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा है.
दीपेंद्र हुड्डा के बयान का जिक्र करते ही अभय चौटाला ने कहा कि दोनों पिता-पुत्र अपना अस्तित्व बचाने में लगे हुए हैं, उन्हें कांग्रेस पार्टी से कोई मतलब नहीं है.
इनेलो के अस्तित्व पर दिए गए बयान को उन्होंने बौखलाहट का नतीजा करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है. कांग्रेस पार्टी 67 से 40 पर आई, 40 से 15 पर आई और आगे 5 पर आएगी.
अभय चौटाला शुक्रवार को रोहतक पहुंचे थे. वे एक नवंबर को रोहतक में होने वाली सम्मान दिवस रैली के सिलसिले में यहां आए थे. पहले यह रैली दिल्ली में होनी थी, लेकिन अब इसका स्थान बदलकर रोहतक कर दिया गया है.
यह रैली रोहतक में गोहाना रोड स्थित पशु मेला ग्राउंड में होगी. रैली को लेकर उत्साहित अभय चौटाला ने दावा कि रोहतक रैली इनेलो की अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी.
इस रैली में दस लाख लोग आएंगे. तीसरे मोर्चे के नेताओं को रैली में निमंत्रण के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसे निमंत्रण देंगे, वो इस रैली में आएगा, क्योंकि देवीलाल की नीतियों से सब सहमत हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से आज हर वर्ग दुखी है और इसी बात पर मोहर लगाने के लिए लोग रैली में पहुंचेंगे।
इनेलो नेता ने भाजपा के एक साल के कार्यकाल पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक साल के दौरान जितनी भी घोषणाएं की, उनमें से एक पर भी अमल नहीं हुआ.
अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दस साल में हरियाणा को लूटा और भाजपा ने एक साल में बर्बाद किया। इनेलो नेता ने पंचायत चुनाव में देरी पर भी सवाल की नीयत पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के गलत निर्णय की वजह से ही यह मामला कोर्ट तक पहुंचा,
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP