नई दिल्ली. केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) किसान पिछले काफी महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच सिंघु बॉर्डर पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. किसानों के मंच के पास एक युवक की बेरहमी से हत्या के बाद एक हाथ काटकर शव बैरिकेड से लटका दिया गया है. जबकि यह घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है. वहीं, जब शुक्रवार की सुबह आंदोलनकारियों ने मुख्य मंच के पास युवक का शव लटका देखा, तो हड़कंप मच गया. जबकि युवक के शव को 100 मीटर तक घसीने की बात भी की जा रही है.
यही नहीं, युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं. इस बीच एक हाथ कटा शव मिलने से सुबह से ही आंदोलनकारियों की भीड़ घटना स्थल पर जुटी हुई है. वहीं, आंदोलनकारी कुंडली थाना पुलिस को भी मौके पर नहीं आने दे रहे थे, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि कुछ लोग निहंगों पर इस घटना का आरोप लगा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, युवक पर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोप है.
इस मामले को लेकर सोनीपत के डीएसपी हंसराज ने कहा कि शुक्रवार सुबह 5 बजे थाना कुंडली में सूचना मिली कि जो किसान आंदोलन चल रहा है उसकी स्टेज के पास एक व्यक्ति के हाथ पैर काटकर मृत लटकाया हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की, लेकिन अभी कुछ खुलासा नहीं हो पाया है. अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच जारी है.
#WATCH थाना कुंडली में सूचना मिली कि जो किसान आंदोलन चल रहा है उसकी स्टेज के पास एक व्यक्ति के हाथ पैर काटकर लटकाया हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की परन्तु अभी कुछ खुलासा नहीं हो पाया है। अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई। जांच जारी है: DSP हंसराज सोनीपत pic.twitter.com/c57Lwehfct
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2021
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जानकारी के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर पर लगे संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य मंच के पास शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव का एक हाथ कटा हुआ है, तो गर्दन पर भी तेजधार हथियार से हमले के निशान हैं. वहीं, इस घटना की सूचना के बाद कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
हरियाणा के लोगों की ‘पदमा’ से बदलेगी किस्मत, जानें क्या है डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला का नया प्लान
निहंगों ने लगाया ये आरोप
सूत्रों के मुताबिक, निहंगों का आरोप है कि किसी ने युवक को साजिश के तहत 30 हजार रुपये देकर यहां भेजा था. जबकि युवक ने यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का अंग भंग किया. वहीं, जब निहंगों को इसका पता चला, तब उसे पकड़ लिया गया. साथ ही उसे घसीटते मंच के पास लाया गया था. हालांकि युवक से पूछताछ और घसीटने समेत पूरी वारदात की वीडियो भी बनाई गई, जो कि अभी सामने नहीं आई है. जबकि हत्या की बात को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Butal murder, Delhi police, Delhi Police Commissioner, Delhi Singhu Border, Kisan Andolan, Singhu Border, Sonepat news