बहिन से राखी बंधवाने पहुंचे भाई की बाइक टकराई, विवाद में जीजा की हत्या, मुकदमा दर्ज
पानीपत. पानीपत (panipat) की बत्रा कालोनी में दूध लेकर जा रहे युवक की बाइक (bike) टकराने को लेकर कहासुनी हो गई. यह विवाद बढ़ गया और बीच बचाव करने आये युवक के जीजा महिपाल पर सरिये से हमला कर दिया गया. इससे उसकी मौके पर मौत हो गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित अमरजीत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पानीपत के सामान्य अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक पानीपत की बत्रा कालोनी में अपनी बहन के घर राखी बंधवाने आये पूरन की बाइक अमरजीत नामक व्यक्ति की बाइक से भिड़ गई. मामले में दोनों की कहा सुनी हुई और हंगामा सुनकर भीड़ जमा होने लगी. झगड़े की आवाज सुनकर पास में ही रहने वाला पूरन का जीजा बीच बचाव करवाने पहुंच गया. आरोप है कि इस दौरान अमरजीत ने पूरन के जीजा महिपाल पर सरिये से हमला कर दिया, जिससे उसका काफी खून बह गया. खून ज्यादा बहने से महिपाल की मौत हो गई. इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपित अमरजीत के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है. डीएसपी सतीश वत्स ने कहा की मामले में हत्या का केस दर्ज कर फरार आरोपित अमरजीत की तलाश की जा रही है.
.
Tags: Bike dispute, Brother-in-law murder, Crime News, Panipat News, Raksha bandhan, पानीपत, हरियाणा
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!