होम /न्यूज /हरियाणा /रक्षाबंधन पर उजड़ गई बहन की मांग, भाई की बाइक टकराई, विवाद सुलझाने पहुंचे जीजा की हत्या

रक्षाबंधन पर उजड़ गई बहन की मांग, भाई की बाइक टकराई, विवाद सुलझाने पहुंचे जीजा की हत्या

बहिन से राखी बंधवाने पहुंचे भाई की बाइक टकराई, विवाद में जीजा की हत्या, मुकदमा दर्ज

बहिन से राखी बंधवाने पहुंचे भाई की बाइक टकराई, विवाद में जीजा की हत्या, मुकदमा दर्ज

Panipat News: पानीपत की बत्रा कालोनी में दूध लेकर जा रहे युवक की बाइक टकराने को लेकर कहासुनी हो गई. यह विवाद बढ़ गया और ...अधिक पढ़ें

पानीपत. पानीपत (panipat) की बत्रा कालोनी में दूध लेकर जा रहे युवक की बाइक (bike) टकराने को लेकर कहासुनी हो गई. यह विवाद बढ़ गया और बीच बचाव करने आये युवक के जीजा महिपाल पर सरिये से हमला कर दिया गया. इससे उसकी मौके पर मौत हो गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित अमरजीत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पानीपत के सामान्य अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक पानीपत की बत्रा कालोनी में अपनी बहन के घर राखी बंधवाने आये पूरन की बाइक अमरजीत नामक व्यक्ति की बाइक से भिड़ गई. मामले में दोनों की कहा सुनी हुई और हंगामा सुनकर भीड़ जमा होने लगी. झगड़े की आवाज सुनकर पास में ही रहने वाला पूरन का जीजा बीच बचाव करवाने पहुंच गया. आरोप है कि इस दौरान अमरजीत ने पूरन के जीजा महिपाल पर सरिये से हमला कर दिया, जिससे उसका काफी खून बह गया. खून ज्यादा बहने से महिपाल की मौत हो गई. इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपित अमरजीत के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है. डीएसपी सतीश वत्स ने कहा की मामले में हत्या का केस दर्ज कर फरार आरोपित अमरजीत की तलाश की जा रही है.

Tags: Bike dispute, Brother-in-law murder, Crime News, Panipat News, Raksha bandhan, पानीपत​, हरियाणा

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें