पानीपत. हरियाणा के पानीपत (Panipat) जिले के राजनगर से करीब 8 दिन से लापता युवक का शव आज दिल्ली पैरलल नहर से बरामद हुआ. शव (Dead Body) मिलने के बाद परिजनों ने युवक मुकेश की हत्या की आशंका जाहिर की है. परिजनों ने बताया कि युवक के चेहरे पर चोट के निशान मिले है जिससे ऐसा लगता है कि युवक की हत्या (Murder) कर शव को नहर में फेंका गया है.
वहीं परिजनों ने लापता युवक की तलाश करने में लापरवाही के भी आरोप लगाए है. गुस्साए परिजनों ने कहा अगर पुलिसवालों के परिवार का कोई सदस्य लापता हुआ होता तो जमीन खोदकर, एक दिन में ढूंढ कर ले आते है. लेकिन वो गरीब है तो उनकी कोई सुनने वाला नहीं है, जिसके चलते आज आठ दिन बाद उनके बच्चे का शव बरामद हुआ है.
परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने सिर्फ हत्या या आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट करने की मांग की है. वहीं एसएचओ योगेश कटारिया ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पिछली 14 दिसम्बर को युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था. लेकिन आज युवक का शव नहर से बरामद हुआ है. जिसका पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बहरहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुट गई लेकिन पानीपत लगातार मर्डर ,रेप, लूट जैसी वारदातें लगातार सामने आ रही है. मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाए व आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Haryana police, Murder