पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले के मॉडल टाउन में हाली पार्क के पास फ़ास्ट फूड की दुकान में सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. आग इनती फैल गई कि उसने तीन बाइकों व एक स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग से तीनों बाइक व स्कूटी जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग से बाइक व स्कूटी जल चुकी थी.
बता दें कि मॉडल टाउन के हाली पार्क स्थित सीमा थियेटर के पास तीन बाइकों व एक स्कूटी पर सवार होकर कुछ युवक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक व स्कूटी फ़ास्ट फूड के सामने खड़ी कर दी और साथ लगती जूस की दुकान पर जूस पीने चले गए. इस दौरान फ़ास्ट फूड संचालक चाउमीन बनाने के लिए गेस का सिलेंडर बदलने लगा तो सिलेंडर ने आग पकड़ ली और पास में खड़ी बाइकों व स्कूटी भी आग की चपेट में आ गई.
आग लगने के बाद डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी गई. घटना स्थल से दमकल विभाग का कार्यालय मात्र 200 मीटर की दूरी पर है लेकिन आग ने महज दो मिनट में चारों वाहनों को खाक में मिला दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Fire, Haryana news