हरियाणा रोडवेज का परिचालक छुट्टी सेंक्शन करवाने गया तो डीआई ने कर दी धुनाई

पानीपत में हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर की पिटाई
हरियाणा रोडवेज के डीआई के पद पर तैनात कपूर सिंह और उसके साथियों पर पानीपत के बस डिपो में तैनात परिचालक कुलदीप की पिटाई करने का मामला सामने आया है.
- News18 Haryana
- Last Updated: October 15, 2019, 5:14 PM IST
पानीपत. हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की परिचालक (Conductor) को पीटने का मामला सामने आया है. मामला पानीपत (Panipat) जिले का है जहां हरियाणा रोडवेज की डीआई पर ही परिचालक को पीटने के आरोप लगे हैं. घायल परिचालक को पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
बता दें कि हरियाणा रोडवेज के डीआई के पद पर तैनात कपूर सिंह और उसके साथियों पर पानीपत के बस डिपो में तैनात परिचालक कुलदीप की पिटाई करने का मामला सामने आया है. कुलदीप ने आरोप लगाया कि वह आपने किसी काम (छुट्टी लेने) से डीआई के पास गया था, लेकिन डीआई ने उसे नाराजगी जताते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी.
घायल परिचालक अस्पताल में भर्ती
मारपीट में घायल कुलदीप पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती है. मामले की सूचना पाकर रोडवेज यूनियन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और गेट पर ताला लगाकर आलाकमान से बात की. फिलहाल आलाकमान ने तुरंत प्रभाव से डीआई और उसके साथी को तुरंत प्रभाव से स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया है. जिस पर यूनियन सहमत हुई वह सभी बस चालक और परिचालक अपने काम पर लौट गए.यह भी पढ़ें- जानें हरियाणा के सीएम मनोहरलाल ने ऐसा क्या कह दिया जिससे तिलमिला गए कांग्रेसी
BJP के घोषणा पत्र पर सुरजेवाला का बयान- कसमें वादे-प्यार वफा सब बाते हैं, बातों का क्या
बता दें कि हरियाणा रोडवेज के डीआई के पद पर तैनात कपूर सिंह और उसके साथियों पर पानीपत के बस डिपो में तैनात परिचालक कुलदीप की पिटाई करने का मामला सामने आया है. कुलदीप ने आरोप लगाया कि वह आपने किसी काम (छुट्टी लेने) से डीआई के पास गया था, लेकिन डीआई ने उसे नाराजगी जताते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी.
घायल परिचालक अस्पताल में भर्ती
मारपीट में घायल कुलदीप पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती है. मामले की सूचना पाकर रोडवेज यूनियन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और गेट पर ताला लगाकर आलाकमान से बात की. फिलहाल आलाकमान ने तुरंत प्रभाव से डीआई और उसके साथी को तुरंत प्रभाव से स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया है. जिस पर यूनियन सहमत हुई वह सभी बस चालक और परिचालक अपने काम पर लौट गए.यह भी पढ़ें- जानें हरियाणा के सीएम मनोहरलाल ने ऐसा क्या कह दिया जिससे तिलमिला गए कांग्रेसी
BJP के घोषणा पत्र पर सुरजेवाला का बयान- कसमें वादे-प्यार वफा सब बाते हैं, बातों का क्या