पानीपत. हरियाणा के पानीपत में एक सिरफिरे आशिक ने खौफनाक कारनामे को अंजाम देने की साजिश रची. सिरफिरा यूपी से पानीपत एसिड लेकर पहुंचा था. जहां उसने कंपनी से काम कर घर लौट रही पसंद की लड़की और उसकी मां का रास्ता रोका. इसके बाद उसने लड़की का हाथ पकड़ लिया, जिसका विरोध लड़की की मां ने किया तो उसने धक्का-मुक्की शुरू कर दी. उसने अपने हाथ में लिया एसिड लड़की पर फेंकने की कोशिश की. इसी बीच खींचतान देखकर लोगों की भीड़ ने उसे पकड़ लिया.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और आरोपी को कब्जे में लिया. बाद में किशनपुरा और चांदनीबाग थाना पुलिस भी पहुंची और लड़की पक्ष के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी को पुलिस आज कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई करेगी.
घटना शहर के सबसे व्यस्त इलाके शिवनगर की है. जहां पर शनिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे महिला अपनी 20 वर्षीय बेटी के साथ काम कर घर लौट रही थी. जब वे अपनी गली के करीब पहुंची तो दो लड़कों ने अचानक रास्ता रोक लिया. जिनमें से एक युवक ने सिर पर टोपी और मुंह पर मास्क पहना हुआ था. वहीं दूसरा आरोपी योगेश ने मास्क नहीं पहना था. योगेश यूपी के सीतापुर का रहने वाला है.
सिरफिरे योगेश ने लड़की का हाथ पकड़ लिया. जिसका मां-बेटी दोनों ने ही विरोध किया. जिस पर लड़के ने महिला को कहा कि मैं आपकी बेटी को पसंद और प्यार करता हूं. इसे मेरे हवाले कर दो. ये मेरे साथ रहेगी. अगर तुमने इसे मेरे हवाले नहीं किया तो मैं इस पर एसिड फेंक दूंगा. इसके भाइयों को भी मरवा दूंगा. यह सुनने के बाद महिला अपनी बेटी को बचाने के लिए उसके आगे अड़ गई. योगेश ने अपने दोस्त के हाथ से एसिड मांगने का इशारा किया तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. भीड़ को देखकर योगेश का दोस्त एसिड साथ ही लेकर मौके से फरार हो गया. जबकि योगेश को लोगों ने पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया कि अक्टूबर 2020 में पीड़िता जब 18 साल की थी, वह घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. चार दिन बाद लड़की कानपुर में मिली थी. पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने बताया था उसे योगेश बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया था. इसके बाद से लड़की का योगेश के साथ संपर्क खत्म हो गया था. मगर सिरफिरे ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. आरोप है कि योगेश ने पिछले कई महीनों के दौरान लड़की पर एसिड फेंकने, भाइयों को मरवाने और अन्य धमकियां दी थी. आरोपी एसिड अटैक के ही मनसूबों से शुक्रवार शाम को लड़की के सामने आया था.
इससे पहले भी पानीपत में एसिड अटैक हो चुका है और आरोपी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जबकि पुलिस ने आरोपियों पर लाखों रुपए का इनाम भी रखा हुआ है. उसके बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली है. हालांकि इस बार तो स्थानीय लोगों ने ही आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Acid attack, Haryana news, Panipat News