हरियाणा में पानीपत (Panipat City) सिटी थाना से 10 कदम की दूरी पर बदमाशों ने एक ट्रेवल कंपनी के कार्यालय में घुसकर एक ट्रेवलर कंपनी (Indian Traveller's Owner) के मालिक को गोली (Fired Bulled) मार दी. गौरतलब है कि पानीपत में गोलीबारी की घटना रोज घट रही है. यह तीन दिन में तीसरी घटना है. इंडियन ट्रेवलर के मालिक सुनील को पानीपत के सनौली रोड स्थित अपेक्स हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक (Critical) बनी हुई है. सुनील के कंधे में एक गोली लगी है. डॉ. यशपाल मलिक ने बताया कि गोली उसके बाएं कंधे में लगी, जो सीने को चीर कर पेट में चली गई है. सुनील की हालत गंभीर है.
पानीपत में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरेआम वारदात को अंजाम देकर मौका से फरार हो जाते हैं. इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला है. मात्र 10 कदम की दूरी पर दो पुलिस थाना होने के बावजूद भी बदमाशों के हौसले बहुत बुलंद हैं, आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं. इस वारदात को तीन बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया है. यह जानकारी मिली है कि तीनों बदमाशों के पास असला था.
फिलहाल इंडियन ट्रेवल के मालिक सुनील को पहले पानीपत के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है. हालांकि परिजन उसे उपचार के लिए पानीपत की एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. वहीं डॉक्टर के अनुसार सुनील की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 22, 2019, 14:46 IST