हरियाणा विधानसभा चुनाव: पानीपत की चारों सीटों पर इनलो ने प्रत्याशी उतारे

पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट से इनेलो उम्मीदवार कुलदीप राठी
कार्यकर्ताओं से मिलते समय कुलदीप राठी भावुक हो गए. राठी ने कहा का मौका मिला तो चौमुखी विकास करेंगे.
- News18 Haryana
- Last Updated: October 3, 2019, 9:59 AM IST
पानीपत. इनलो द्वारा प्रत्याशियों (Candidates) की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. पहली लिस्ट में पानीपत (Panipat) की चारों सिटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है. इनेलो (Indian National Lokdal) ने पानीपत के जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी (Kuldeep Rathi) को पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट से टिकट दी है. टिकट लेकर पानीपत पहुंचे कुलदीप राठी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
वहीं इनेलो ने पानीपत शहरी विधानसभा से सुरेश सैनी को मैदान में उतारा है. इसराना विधानसभा से इनेलो ने रवि कंसल को टिकट दी है तो वहीं समालखा विधानसभा से प्रेमलता छोक्कर को मैदान में उतारा है. पानीपत ग्रामीण विधानसभा से प्रत्याशी कुलदीप राठी का कार्यालय पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
कार्यकर्ताओं से मिलते भावुक हुए कुलदीप राठी
कार्यकर्ताओं से मिलते समय कुलदीप राठी भावुक हो गए. राठी ने कहा का मौका मिला तो चौमुखी विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर जनता उनका मौका देती है तो सबसे पहले उनका लक्ष्य पानीपत के टोल को खत्म करवाना होगा और ग्रामीण हल्के की कॉलोनियों का विकास करवाना होगा.ये भी पढ़ें:- हरियाणा: BJP ने जारी की 12 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट, इनका कटा टिकट...
ये भी पढ़ें:- BJP प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने अपने पैतृक गांव से की चुनाव प्रचार की शुरुआत
वहीं इनेलो ने पानीपत शहरी विधानसभा से सुरेश सैनी को मैदान में उतारा है. इसराना विधानसभा से इनेलो ने रवि कंसल को टिकट दी है तो वहीं समालखा विधानसभा से प्रेमलता छोक्कर को मैदान में उतारा है. पानीपत ग्रामीण विधानसभा से प्रत्याशी कुलदीप राठी का कार्यालय पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
कार्यकर्ताओं से मिलते भावुक हुए कुलदीप राठी
कार्यकर्ताओं से मिलते समय कुलदीप राठी भावुक हो गए. राठी ने कहा का मौका मिला तो चौमुखी विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर जनता उनका मौका देती है तो सबसे पहले उनका लक्ष्य पानीपत के टोल को खत्म करवाना होगा और ग्रामीण हल्के की कॉलोनियों का विकास करवाना होगा.ये भी पढ़ें:- हरियाणा: BJP ने जारी की 12 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट, इनका कटा टिकट...
ये भी पढ़ें:- BJP प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने अपने पैतृक गांव से की चुनाव प्रचार की शुरुआत