पानीपत. सोशल मीडिया के माध्यम से हरियाणा के पानीपत के लड़के को गुजरात की लड़की से प्यार हुआ. दोनों का प्यार इतना गहरा था कि हरियाणा का लड़का हवाई जहाज से लड़की को लेने गांधीनगर (गुजरात) पहुंच गया. लगभग 2 साल चला प्रेम प्रसंग 9 फरवरी 2021 को शादी में बदल गया और दो दिल एक हो गए. लड़का और लकड़ी की शादी के लिए लड़के के परिवार की रजामंदी थी, लेकिन इस शादी से लड़की के परिवार वाले खुश नहीं थे और ना ही उनकी रजामंदी थी.
अब शादी 10 महीने बीत जाने के बाद नवविवाहित ने अपने जेठ और नंदोई पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं और लड़के के जीजा पर छेड़खानी का भी आरोप लगाया है. साथ ही नवविवाहिता ने जाति सूचक शब्द बोलने के लिए आरोप लगाए हैं.
दरअसल, लड़की शेड्यूल कास्ट से संबंध रखती है, जबकि लड़का ब्राह्मण जात से है. प्रेम विवाह कर गांधीनगर से गुजरात पहुंची दिव्या ने बताया कि पिछले लगभग 2 साल से सोशल मीडिया के माध्यम से हरियाणा के लड़के से प्रेम हुआ था. दिव्या ने बताया कि घर की रजामंदी से सचिन नामक लड़के से शादी हुई थी. दिव्या ने बताया कि पहले परिवार वाले हमारी शादी से खुश थे, लेकिन अब मेरे पति सचिन के भाई और भाभी मुझे-मेरे घरवालों को जातिसूचक गालियां देते हैं. उन्होंने पति के जीजा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मेरे साथ छेड़खानी के साथ इज्जत पर भी हाथ डालता है. दिव्या ने बताया कि तीनों ही हमें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
क्या बोला पति सचिन
दिव्या के पति सचिन ने बताया कि मेरे परिवार वाले मेरी पत्नी को जातिसूचक शब्द गालियां के साथ मानसिक परेशानी दे रहे हैं. सचिन ने अपने जीजा पर अपनी पत्नी के साथ छेड़खानी व गलत हरकत करने का आरोप भी लगाए है. डीएसपी विरेंद्र सिंह ने बताया कि दिव्या ने अपनी शिकायत में पति के भैया, भाभी व जीजा पर आरोप लगाए थे. सभी को बुलाकर पूछताछ की गई और जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि भैया, भाभी और इनका आपस में कोई प्रॉपर्टी विवाद है. सचिन के भाई ने सचिन को 8 लाख रुपये से अधिक की राशि दी है. दिव्या व सचिन पहले भी 12 बार शिकायत उरलाना थाने में दे चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana Border, Haryana news, Panipat News
HBD: न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनीं Anasuya को कभी Jr NTR की फिल्म में मिले थे 500 Rs, अब एक दिन में लेती हैं...
80 साल की इस बुजुर्ग महिला ने गोशाला को दान दी 12 एकड़ जमीन, जीवित रहते करवाया मृत्यु भोज
फ्रेंड की शादी में Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन दिखीं बला की खूबसूरत