हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश झींडा ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर निशाना साधा है. उन्होंने बादल को लालची आदमी करार देते हुए कहा है कि वे हरियाणा के सिखों को गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं. रोहतक में आज झींडा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सलाह के बाद अब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर ज्यादा जिम्मेदारी आन पड़ी है.
हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश झींडा ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर निशाना साधा है. उन्होंने बादल को लालची आदमी करार देते हुए कहा है कि वे हरियाणा के सिखों को गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं. रोहतक में आज झींडा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सलाह के बाद अब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर ज्यादा जिम्मेदारी आन पड़ी है.
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आज अलग एचएसजीपीसी के मामले में सुनवाई करते हुए हरियाणा और पंजाब की कमेटी को आपसी बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की सलाह दी है. जगदीश झींडा ने कहा कि एचएसजीपीसी का प्रतिनिधिमंडल सीएम खट्टर से मुलाकात करेगा.
हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल के दौरान हुआ था. लेकिन कमेटी के गठन को पंजाब सरकार और गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के ही एक सदस्य ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. इसी मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू ने हरियाणा और पंजाब की कमेटी को आपसी बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने की सलाह दी. हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के कानूनी सलाहकार चनदीप सिंह खुराना ने केस के बारे में कानूनी जानकारी दी.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद रोहतक पहुंचे हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगदीश झींडा ने पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बादल, हरियाणा के सिखों को गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं. बादल लालची आदमी हैं और वे अपना लालच छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बादल किसी भी कीमत पर नहीं चाहेंगे कि समझौता हो, क्योंकि उनकी नीति हमेशा से ही लड़ाई-झगड़ा कर राज प्राप्त करने की रही है.
ऐसे में अब गेंद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के पाले में है. सारी जिम्मेदारी अब हरियाणा के सीएम पर आन पड़ी है. केंद्र व हरियाणा में भाजपा की सरकार है और पंजाब में भाजपा, बादल की सहयोगी है. इसलिए हरियाणा के सीएम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात कर हरियाणा के सिखों को उनका हक दिलवाना चाहिए.
झींडा ने कहा कि 1966 के एक्ट में हरियाणा के लिए अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रावधान किया गया था. लेकिन प्रकाश सिंह बादल ने शरारत कर सुप्रीम कोर्ट में केस करवा दिया. हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि अब हरियाणा को उसका हक दिलवाने का वक्त आ गया है. हरियाणा के सीएम को स्टैंड लेना चाहिए. इस मामले में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के सीएम से भी मुलाकात करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Parkash singh badal