होम /न्यूज /हरियाणा /समालखा में DJ संचालक ने दी जान, दुकान में मिला शव

समालखा में DJ संचालक ने दी जान, दुकान में मिला शव

मृतक 27 वर्षीय राकेश, गांव मछरौली का रहने वाला था, जिसने गांव करहंस में DJ की दुकान संचालित की हुई है.

मृतक 27 वर्षीय राकेश, गांव मछरौली का रहने वाला था, जिसने गांव करहंस में DJ की दुकान संचालित की हुई है.

Panipat DJ Death Case: पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों कप सौप दिया है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिल ...अधिक पढ़ें

पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के गांव करहंस में एक डीजे दुकान संचालक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को फंदे पर लटका देख परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही समालखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर जांच करने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया और उसे सिविल अस्पताल भिजवाया गया.

जानकारी के अनुसार, समालखा थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक 27 वर्षीय राकेश, गांव मछरौली का रहने वाला था, जिसने गांव करहंस में DJ की दुकान संचालित की हुई है. राकेश शुक्रवार शाम को अपने घर गया था. कुछ देर बाद घर से वापस चला गया था. रात को परिजनों ने उसे कई बार कॉल की, मगर उसने एक भी कॉल रिसीव नहीं की. जिसके बाद परिजनों को लगा कि शायद वह DJ के काम पर गया होगा. सुबह तक भी कॉल न उठाने और कॉल बैक न करने के चलते परिजनों को संदेह हुआ.

परिजन उसे तलाशते हुए मछरौली से गांव करहंस तक उसकी दुकान पर पहुंचे, जहां पहुंचने के बाद देखा कि दुकान का शटर थोड़ा खुला हुआ था. आनन-फानन में परिजनों ने शटर पूरा उठाया तो देखा कि भीतर कपड़े के फंदे से राकेश का शव लटका हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों कप सौप दिया है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस खौफनाक कदन के पीछे के कारणों का भी पता नहीं चला है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

Tags: Haryana crime news, Haryana News Today, Panipat Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें