मृतक 27 वर्षीय राकेश, गांव मछरौली का रहने वाला था, जिसने गांव करहंस में DJ की दुकान संचालित की हुई है.
पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के गांव करहंस में एक डीजे दुकान संचालक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को फंदे पर लटका देख परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही समालखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर जांच करने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया और उसे सिविल अस्पताल भिजवाया गया.
जानकारी के अनुसार, समालखा थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक 27 वर्षीय राकेश, गांव मछरौली का रहने वाला था, जिसने गांव करहंस में DJ की दुकान संचालित की हुई है. राकेश शुक्रवार शाम को अपने घर गया था. कुछ देर बाद घर से वापस चला गया था. रात को परिजनों ने उसे कई बार कॉल की, मगर उसने एक भी कॉल रिसीव नहीं की. जिसके बाद परिजनों को लगा कि शायद वह DJ के काम पर गया होगा. सुबह तक भी कॉल न उठाने और कॉल बैक न करने के चलते परिजनों को संदेह हुआ.
परिजन उसे तलाशते हुए मछरौली से गांव करहंस तक उसकी दुकान पर पहुंचे, जहां पहुंचने के बाद देखा कि दुकान का शटर थोड़ा खुला हुआ था. आनन-फानन में परिजनों ने शटर पूरा उठाया तो देखा कि भीतर कपड़े के फंदे से राकेश का शव लटका हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों कप सौप दिया है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस खौफनाक कदन के पीछे के कारणों का भी पता नहीं चला है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana crime news, Haryana News Today, Panipat Police
हार्दिक पंड्या के खिलाफ धोनी की टीम हो जाती है खामोश, राेहित तो पहले से खतरा, माही की नैया कैसे होगी पार?
2008 में पास किया UPSC, आंखों में बीनाई न होने के चलते नहीं दिया IAS पद, फिर संघर्ष कर पाया ओहदा
छक्के लगाने में Suryakumar से आगे, स्ट्राइक रेट Rohit Sharma से भी ज्यादा, Mumbai Indians का बेरहम बैटर पलटेगा खेल