संसद के शीतकालीन सत्र में हो रहे हंगामे पर सीएनएन-आईबीएन पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता शशि थरूर इस कदर भड़क गए कि चर्चा को बीच में ही छोड़कर चले गए.
लोकसभा और राज्यसभा में अटके कई महत्वपूर्ण बिल को पास कराने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मनाने की बात पर जब भाजपा नेता ने कुछ कहा तो शशि थरूर इस से नाराज हो गए और डिबेट को बीच में छोड़कर चले गए.
दरअसल, भाजपा नेता ने कहा कि उनकी तरफ से सदन को चलाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन नेशनल हेराल्ड और ऐसे ही अन्य मुद्दों पर कांग्रेस जानबूझ कर संसद को चलने नहीं दे रही है.
वहीं, थरूर ने कहा कि भाजपा नेता कांग्रेस नेताओं के चरित्र की हत्या करते हुए उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे हैं. इसके चलते अब वह इस डिबेट को बीच में ही छोड़ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 14, 2015, 21:14 IST