होम /न्यूज /हरियाणा /गैस की जगह कोयला से बनेगी यूरिया, रिसर्च सेंटर्स में होगा शोध: हंसराज गंगाराम

गैस की जगह कोयला से बनेगी यूरिया, रिसर्च सेंटर्स में होगा शोध: हंसराज गंगाराम

हरियाणा के रोहतक में केंद्रीय रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा है कि गैस की जगह कोयला से यूरिया बनेगी. इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए रिसर्च सेंटर्स में शोध होगा और देश के उद्योगपतियों से भी तकनीक लाने को कहा गया है.

हरियाणा के रोहतक में केंद्रीय रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा है कि गैस की जगह कोयला से यूरिया बनेगी. इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए रिसर्च सेंटर्स में शोध होगा और देश के उद्योगपतियों से भी तकनीक लाने को कहा गया है.

हरियाणा के रोहतक में केंद्रीय रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा है कि गैस की जगह कोयला से यूरिया ब ...अधिक पढ़ें

    हरियाणा के रोहतक में केंद्रीय रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा है कि गैस की जगह कोयला से यूरिया बनेगी. इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए रिसर्च सेंटर्स में शोध होगा और देश के उद्योगपतियों से भी तकनीक लाने को कहा गया है.

    इस योजना के लिए उद्योपतियों को कोयला ब्लॉक अलाट किए जाएंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दवा की दुकानों में दवा ही बिकनी चाहिए, जहर नहीं. यूरिया की कमी पर हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा कि राज्य सरकारों की मांग के अनुसार ही यूरिया अलाट किया जाता है.

    देश में अभी यूरिया बनाने के लिए गैस का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन केंद्र सरकार की योजना है कि गैस की जगह कोयला का इस्तेमाल किया जाए. इस काम के लिए देश के रिसर्च सेंटर्स में शोध पर काम हो रहा है.

    इस योजना का खुलासा केंद्रीय रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने रविवार को रोहतक में किया. वे बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में एक समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.

    उन्होंने कहा कि देश के उद्योगपतियों के लिए तकनीक लाने को कहा गया है ताकि गैस की जगह कोयला से यूरिया बनाई जा सके. इस काम के लिए उद्योपगतियों को कोयला ब्लॉक अलाट किए जाएंगे.

    फिलहाल चीन में गैस की जगह कोयला का इस्तेमाल यूरिया बनाने के लिए हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोयला से यूरिया बनेगी तो उसका घरेलू के लिए इस्तेमाल होगा.

    केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि दवा की दुकानों सिर्फ दवा ही बिकनी चाहिए, जहर नहीं. उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय आंख मूंदकर नहीं बैठा है. इस दिशा में गंभीर है.

    हरियाणा में यूरिया की कमी पर हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा कि राज्य सरकार कृषि मंत्रालय को अपनी मांग भेजती है. इसके बाद कृषि मंत्रालय की मांग के अनुसार ही रसायन व उर्वरक मंत्रालय राज्य सरकारों को यूरिया अलाट करता है.

    वितरण का काम राज्य सरकारों का होता है और अगर कमी रहती है तो इसके लिए कालाबाजारी जिम्मेदार हो सकती है.

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें