गुरुग्राम - इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी बनकर लोगों को लगाते थे चूना.
गुरुग्राम. शहर की पुलिस ने एक ऐसे कॉल सेंटर (Call Center) से पर्दा उठाया है जो चलती कार (Running Car) के अंदर से चलाया जा रहा था ताकि पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर सके. गुरुग्राम (Gurugram) पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर के इस केस को सुलझाते हुए तीन युवतियों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार ये अपराधी ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते थे जिन्होंने इंश्योरेंस (Insurance) की किश्तें नहीं भरी हैं या फिर भरने की तारीख नजदीक आ रही होती थी. ये अपराधी उन लोगों को फोन कर 20 से 80 फीसदी तक छूट का लालच देकर उनसे अपने बैंक अकाउंट मे पैसे डलवा लेते थे.
हरियाणा सरकार के एक बड़े अधिकारी को भी ठगा
पुलिस के अनुसार हरियाणा सरकार के एक बड़े अधिकारी को भी ये लोग अपना शिकार बना चुके हैं. इसी अधिकार की शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस ने इन अपराधियों को अरेस्ट किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fraud, Gurugram Police, Haryana news, Online fraud