रेवाड़ी. हरियाणा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने फांसी का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. मृतक मनोज नाम के पुलिसकर्मी की ड्यूटी रेवाड़ी बस स्टैंड चौकी में थी. शनिवार दोपहर में बस स्टैंड के सामने एक होटल के कमरे में मनोज का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के मुताबिक हरियाणा पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत मनोज महेद्रगढ जिले का रहने वाला था, जिसकी रेवाड़ी शहर के बस स्टैंड चौकी में ड्यूटी थी. सुबह मनोज ड्यूटी पर आया था जिसके बाद मनोज बस स्टैंड के सामने आरआर होटल के कमरा नंबर 105 में आराम करने के लिए चला आया.
दोपहर तक जब मनोज चौकी में नहीं आया तो चौकी इंचार्ज ने किसी पुलिसकर्मी को मनोज को बुलाने के लिए भेजा. जहां कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी मनोज ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद खिड़की से देखने पर पता चला कि मनोज का शव फंदे से लटका हुआ है. जिसके बाद घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई.
मॉडल टाउन थाना पुलिस और डीएसपी जमाल मोहम्मद मौके पर पहुंचे, फिर दरवाजा खोला गया. मनोज ने खुदकुशी क्यों की इस बात का अभी पता नहीं लग पाया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए है. ऐसे में पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पायेगा कि पुलिस के जवान ने आत्महत्या क्यों की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Suicide