Bhopal Crime News. मोहल्ले की महिलाओं की जागरुकता की वजह से बच्ची बच गयी और आरोपी जेल पहुंचा दिया गया.
रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी जिले में नामी स्कूल में म्यूजिक टीचर पर कक्षा चौथी में पढ़ने वाली बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बच्ची ने म्यूजिक टीचर की शिकायत स्कूल की महिला टीचर और प्रिंसिपल से भी की थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. इसके बाद घर पहुंंचने पर बच्ची ने अपनी मांं को स्कूल में हुई पूरी घटना की जानकारी दी और फिर पुलिस में शिकायत दी गई.
जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी शहर निवासी दस वर्षीय बच्ची दिल्ली रोड स्थित नामी स्कूल में चौथी कक्षा (Fourth Class) में पढ़ती है. रोजाना की तरह बच्ची 29 दिसंबर को स्कूल गई थी, जहां म्यूजिक टीचर ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की. इसकी शिकायत बच्ची ने साइंस की महिला टीचर से की और फिर प्रिंसिपल को भी म्यूजिक टीचर की हरकत की जानकारी दी गई, लेकिन स्कूल प्रिंसिपल और महिला टीचर ने कोई संज्ञान नहीं लिया और ना ही अभिभावकों को इस बारे में कोई जानकारी दी. स्कूल की छुट्टी होने बाद घर पहुंची बच्ची ने रोते-रोते स्कूल में हुई आपबीती की जानकारी दी.
इसके बाद अभिभावकों ने महिला थाना रेवाड़ी में शिकायत दी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. एसीपी पूनम दलाल का कहना है कि पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल आरोपी फरार है.
.
Tags: Gang rape in haryana, Haryana police, Himachal pradesh