सांडों ने दादी और पोती को किया घायल
रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी जिले के पूर्ण नगर में आवारा सांडों (Stray Bulls) की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह सांड लड़ते-लड़ते घर का गेट तोड़कर अंदर जा घुसे और वहां खेल रही डेढ़ वर्षीय मासूम और उसकी दादी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया. जिन्हें रेवाड़ी (Rewari) के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
सांडों की लड़ाई की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अभी भी घटना स्थल के आसपास लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पीड़ित परिवार ने नगर परिषद के आला अधिकारियों से इन आवारा पशुओं से निजात दिलवाने की गुहार लगाई है ताकि दोबारा ऐसा हादसा न हो.
वहीं नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी की मानें तो अभी तक 576 आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा जा चुका है. लेकिन नगर परिषद जितने पशु पकड़ती है उतने ही कुछ दिनों में दोबारा आ जाते हैं. क्योंकि रात के अंधेरे में राजस्थान के लोग वहां के आवारा पशु रेवाड़ी सीमा में छोड़ देते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि वह बाहर के लोगों को रेवाड़ी में पशु छोड़ते देखें तो इसकी सूचना तुरन्त नगर परिषद या पुलिस प्रशासन को दें ताकि इस दहशत के माहौल से निजात मिल सके.
बता दें कि रेवाड़ी में हर गली हर चौराहे और हर बाजार में ये आवारा पशु नजर आते हैं. जो अनेकों लोगों को हमेशा के लिए अपाहिज बना चुके हैं. पिछले वर्ष इन्हीं आवारा पशुओं के कारण एक युवक की जान भी जा चुकी है. लेकिन नगर परिषद इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं कर सकी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bull Attack, Haryana news, Stray animals, Viral video