रेवाड़ी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने रेवाड़ी के पाली पहुंचकर एक विशेष ट्रेन (Special Train) से दिल्ली-रेवाड़ी खण्ड (Delhi-Rewari Division) का मुआयना किया. इस मौके पर वैष्णव ने कहा कि किसान और छोटे व्यापारी अपने किसी भी सामान को छोटे-छोटे कंटेनर द्वारा ही एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा पाते हैं. रेल मंत्री ने ग्रामीणों से भी बात की. जिसमें उन्होंने कहा कि हम आप सभी के हित के लिये हर संभव कदम उठायेंगे, जिसका लाभ सभी वर्ग के लोग ले सकेंगे.
उत्तर पश्चिम रेल्वे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के साथ रेल मंत्री अश्विनी ने रेवाड़ी के आसपास स्थित कंटेनर का अवलोकन किया और वहां स्थित लोगों से सारी उपयोगिता की जानकारी ली. साथ ही हर एक चीज को बारीकी से समझा. इस दौरान रेल मंत्री ने कहा कि इन कंटेनर का उपयोग सिर्फ छोटे व्यापारी, किसान और उद्यमियों के लिये किया जा रहा है. अश्विनी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन ही है कि सरकार की हर योजना का लाभ देश का हर छोटा- बड़ा व्यक्ति उठा रहा है.
Hon’ble Minister of Railways Shri Ashwini Vaishnaw inspected Delhi – Rewari section & interacted with officials of Railways.
He motivated officials to think about improving & transforming Railways. pic.twitter.com/q7E4ltmpik— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 19, 2021
अपने देश को प्रगति की ओर अग्रसर करना है
उन्होंने कहा कि गति शक्ति योजना का उद्देश्य रेल-सड़क-जल मार्ग के माध्यम से माल का व्यवस्थित तरीके से परिवहन सुनिश्चित करना है. वह विशेष ट्रेन से पाली रेलवे स्टेशन भी पहुंचे और दिल्ली-रेवाड़ी खंड का निरीक्षण किया. अश्विनी वैष्णव ने काठूवास जाकर कंटेनर साइडिंग का भी निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने कंटेनर लोडिंग की सारी प्रक्रिया को अच्छे से समझा. सारी बातों को समझने के बाद रेल मंत्री ने वहां उपस्थित सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुये उनके काम की प्रशंसा की. रेल मंत्री की उपस्थिति में ट्रिपल ट्रेक कंटेनर की भी शुरूआत की गई. उन्होंने कहा हमे नई तकनीकियों को अपनाकर अपने देश को प्रगति की ओर अग्रसर करना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Hisar news